आईपीएल के पहले मैच में कैसी होगी आरसीबी की प्लेइंग इलेवन, कौन करेगा कोहली के साथ ओपनिंग! – India TV Hindi
विराट कोहली
IPL 2025 RCB Playing XI: आईपीएल का रोमांच 22 मार्च से शुरू हो जाएगा। पहले ही दिन धमाकेदार मुकाबला देखने के लिए मिलेगा। इस दिन कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डेंस में आरसीबी और केकेआर के बीच भिड़ंत होगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अभी तक एक भी बार आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है। अब चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद क्या विराट कोहली 18 साल का सूखा खत्म कर पाएंगे, ये देखना दिलचस्प होगा। इस बार टीम की कमान रजत पाटीदार को दी गई है। वे अभी नए कप्तान हैं, इसलिए विराट कोहली को भी उन्हें इनपुट देना होगा। आरसीबी के लिए जो काम दिग्गज नहीं कर पाए, वो रजत पाटीदार कर पाएंगे, ये देखना होगा। इस बीच अगर पहले मैच में आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन की बात करें तो ये टीम भी काफी रोचक बनकर आ रही है।
विराट कोहली के साथ फिल साल्ट कर सकते हैं पारी का आगाज
आरसीबी को इस बार अगर आईपीएल का खिताब जीतना है तो उसे पहले ही मैच से ये दिखना होगा कि टीम इस बार काफी मजबूत है। विराट कोहली इस बार भी टीम के लिए ओपनिंग करते हुए दिखाई देंगे। उनके जोड़ीदार के तौर पर इस बार फिल साल्ट दिख सकते हैं। जो पिछले सीजन केकेआर के लिए काफी विस्फोटक बल्लेबाजी करते रहे हैं। अब इस साल के पहले ही मैच में फिल साल्ट के सामने उनकी पुरानी टीम होगी, जिसके सामने वे जरूर धमाकेदार बल्लेबाजी करना चाहेंगे। इसके बाद तीसरे नंबर पर खुद कप्तान रजत पाटीदार बल्लेबाजी के आएंगे और नंबर चार की जिम्मेदारी मिलेग जितेश शर्मा को, जो कीपिंग की जिम्मेदारी भी निभाएंगे।
फिनिशर और तेज गेंदबाजी की बड़ी फौज
टीम के पास कई धाकड़ बल्लेबाज हैं, जो मैच को फिनिश करने की क्षमता रखते हैं। इसमें लियाम लिविंस्टेन, टिम डेविड और क्रूणाल पांड्या के नाम रखे जा सकते हैं। टीम की तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी निश्चित तौर भुवनेश्वर कुमार के अनुभवी कंधों पर होगी। उनके साथ रसिख सलाम और लुंगी एंगिडी के साथ यश दयाल भी होंगे। लियाम लिविंगस्टेन और क्रूणाल पांड्या ही स्पिन गेंदबाजी का दारोमदार संभालेंगे। देखना दिलचस्प होगा कि टीम पहले ही मुकाबले में कैसा प्रदर्शन करती है।
केकेआर के खिलाफ मैच के लिए आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फिल साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रसिख सलाम, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, यश दयाल।
यह भी पढ़ें
इस खिलाड़ी ने अचानक कर दिया रिटायरमेंट का ऐलान, चैंपियंस ट्रॉफी में खेला अपना आखिरी मुकाबला
आईपीएल के पहले ही मैच में होगा धमाका, आरसीबी बनाम केकेआर में कौन है आगे
Latest Cricket News
[full content]
Source link
#आईपएल #क #पहल #मच #म #कस #हग #आरसब #क #पलइग #इलवन #कन #करग #कहल #क #सथ #ओपनग #India #Hindi