0

आईफा के लिए बॉलीवुड सितारों का जयपुर पहुंचना शुरू: माधुरी दीक्षित करेंगी शूटिंग, नोरा फतेही जेईसीसी में सेट पर डांस रिहर्सल करेंगी – Jaipur News

भारतीय सिनेमा के अवॉर्ड शो इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स (आईफा) इस साल अपनी सिल्वर जुबली जयपुर में 8 मार्च और 9 मार्च 2025 को मना रहा है। इस साल की थीम ‘सिल्वर इज द न्यू गोल्ड’ रखी गई है। इसमें शामिल होने के लिए बॉलीवुड सितारों का जयपुर पहुं

.

अलग-अलग फ्लाइट में नामचीन सेलिब्रिटी पिंकसिटी पहुंच रहे हैं। एक्टर अपारशक्ति खुराना जयपुर पहुंच चुके हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित, नोरा फतेही, नुशरत भरूचा भी आज आएंगे।

जयपुर एयरपोर्ट से सभी स्टार्स मानसरोवर स्थित होटल हयात रेजेंसी के लिए रवाना हो रहे हैं। जानकारी के मुताबिक माधुरी दीक्षित हयात में शूटिंग का हिस्सा बनेंगी। वहीं, नोरा फतेही जेईसीसी में होने वाले अवॉर्ड शो के सेट पर डांस रिहर्सल करेंगी।

अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना, विजय वर्मा आठ मार्च को होने वाले डिजिटल अवॉर्ड्स को होस्ट करेंगे, इसके लिए वे भी सेट पर रिहर्सल करने के लिए जेईसीसी पहुंचेंगे। इसके अलावा उनका जयपुर में अलग-अलग लोकेशन पर शूटिंग का भी प्लान है।

एक्टर अभिषेक बनर्जी और विजय वर्मा जयपुर पहुंचे।

7 मार्च को माधुरी का होगा टॉक शो आईफा की ओर से 7 मार्च को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को समर्पित ‘द जर्नी ऑफ वीमेन इन सिनेमा’ नामक एक खास संवाद सत्र होगा। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा माधुरी दीक्षित और ऑस्कर विजेता निर्माता गुनीत मोंगा एक साथ मंच साझा करेंगी।

इस संवाद का संचालन IIFA की वाइस प्रेसिडेंट नूरीन खान करेंगी। यह आयोजन 7 मार्च को रात 8:30 बजे जयपुर के हयात रीजेंसी मानसरोवर में होगा। इसमें फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के योगदान, उनके संघर्ष, चुनौतियों और उपलब्धियों पर चर्चा की जाएगी।

एक्टर अपारशक्ति खुराना जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे।

एक्टर अपारशक्ति खुराना जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे।

8 मार्च को डिजिटल अवॉर्ड, 9 मार्च को मुख्य आईफा अवॉर्ड 8 मार्च को जयपुर के जयपुर एग्जीबिशन सेंटर और कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स होंगे। इनमें डिजिटल और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के योगदान को सम्मानित किया जाएगा। 9 मार्च को आईफा अवॉर्ड्स का ग्रैंड फिनाले, जिसमें भारतीय सिनेमा के सर्वश्रेष्ठ कार्यों और कलाकारों को प्रतिष्ठित आईफा अवॉड्‌र्स से नवाजा जाएगा।

सिंगर बाबा सहगल भी जयपुर पहुंचे।

सिंगर बाबा सहगल भी जयपुर पहुंचे।

जयपुर एयरपोर्ट पर मेहमानों को रिसीव करने के लिए टीम तैनात।

जयपुर एयरपोर्ट पर मेहमानों को रिसीव करने के लिए टीम तैनात।

एयरपोर्ट पर बाउंसर्स की टीम भी तैनात की गई।

एयरपोर्ट पर बाउंसर्स की टीम भी तैनात की गई।

Source link
#आईफ #क #लए #बलवड #सतर #क #जयपर #पहचन #शर #मधर #दकषत #करग #शटग #नर #फतह #जईसस #म #सट #पर #डस #रहरसल #करग #Jaipur #News
2025-03-06 07:47:24
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Frajasthan%2Fjaipur%2Fnews%2Fiifa-awards-2025-jaipur-update-madhuri-dixit-nora-fatehi-134593634.html