अर्जेंटीना और पेरू में होगा आई.एस.एस.एफ. वर्ल्ड कप।
अर्जेंटीना और पेरू में आयोजित होने वाले आई.एस.एस.एफ. वर्ल्ड कप 2025 में मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के दो प्रतिभाशाली शूटर ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और आर्शी चौकसे भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
.
दो चरणों में होगी प्रतियोगिता
- पहला चरण: अर्जेंटीना (27 मार्च – 11 अप्रैल 2025)
- दूसरा चरण: पेरू, लीमा (12 अप्रैल – 22 अप्रैल 2025)
ऐश्वर्य प्रताप और आर्शी 50 मीटर थ्री पोजिशन इवेंट में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाकर भारत में पहला स्थान हासिल किया, जिसके आधार पर उन्हें इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है।
ऐश्वर्या प्रताप सिंह और आशी।
मध्यप्रदेश के खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने दोनों निशानेबाजों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि ये युवा खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का गौरव बढ़ाएंगे।
उन्होंने इसे मध्यप्रदेश खेल अकादमी की महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए कहा कि यह प्रदेश में बढ़ती खेल संस्कृति और उच्च स्तरीय प्रशिक्षण का प्रमाण है।
#आई.एस.एस.एफ #वरलड #कप #अरजटन #और #पर #म #हग #ऐशवरय #परतप #और #आरश #चकस #करग #भरत #क #परतनधतव #Bhopal #News
#आई.एस.एस.एफ #वरलड #कप #अरजटन #और #पर #म #हग #ऐशवरय #परतप #और #आरश #चकस #करग #भरत #क #परतनधतव #Bhopal #News
Source link