0

आउटसोर्स कर्मचारियों ने किया आंदोलन का ऐलान: विधानसभा बजट सत्र से पहले भाजपा कार्यालय और सरकारी दफ्तरों के सामने धरना – Bhopal News

मध्य प्रदेश में आउटसोर्स और अस्थाई कर्मचारियों ने बड़े आंदोलन का ऐलान किया है। ऑल डिपार्टमेंट आउटसोर्स अस्थाई कर्मचारी मोर्चा की कोर कमेटी की बैठक में विधानसभा के बजट सत्र से पहले धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम तय किया गया है।

.

मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वासुदेव शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में 9 मार्च को भाजपा मुख्यालय और 10 मार्च को डीपीआई (लोक शिक्षण संचालनालय), विकास भवन और एनएचएम कार्यालय के सामने धरना देने का निर्णय लिया गया है। कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में न्यूनतम वेतन, विभाग से सीधे वेतन भुगतान, लघु कैडर बनाकर विभाग में संविलियन और नौकरी से हटाए गए कर्मियों की बहाली शामिल हैं।

आंदोलन की रणनीति के तहत 20-21 फरवरी को भाजपा जिलाध्यक्षों और संगठन मंत्रियों को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। इसके बाद 3-4 मार्च को भाजपा और कांग्रेस विधायकों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। धरने में शिक्षा, स्वास्थ्य और पंचायत विभाग के कर्मचारी शामिल होंगे।

डॉ. अमित सिंह, अनिल वाजपेई, राजभान रावत समेत संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी आंदोलन का नेतृत्व करेंगे। कर्मचारी नेताओं का कहना है कि वे विधानसभा में अपनी मांगों को प्रमुखता से उठवाएंगे और न्याय मिलने तक आंदोलन जारी रखेंगे।

#आउटसरस #करमचरय #न #कय #आदलन #क #ऐलन #वधनसभ #बजट #सतर #स #पहल #भजप #करयलय #और #सरकर #दफतर #क #समन #धरन #Bhopal #News
#आउटसरस #करमचरय #न #कय #आदलन #क #ऐलन #वधनसभ #बजट #सतर #स #पहल #भजप #करयलय #और #सरकर #दफतर #क #समन #धरन #Bhopal #News

Source link