13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मंगलवार को आएशा टाकिया के पति फरहान आजमी के खिलाफ गोवा में शिकायत दर्ज हुई थी। आरोप हैं कि उन्होंने पब्लिक प्लेस में हंगामा करते हुए शांति भंग करने की कोशिश की। अब आएशा टाकिया ने पति का बचाव कर बताया है कि उस रोज कुछ गुंडों ने उनके पति और बच्चे का शोषण किया। उन्होंने बचाव में पुलिस को इत्तेला दी, लेकिन स्थानीय लोगों ने उल्टा उन्हें ही गिरफ्तार करवा दिया।
आएशा टाकिया ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर लिखा, हमारे परिवार के लिए आज सुबह तक ये एक डरावनी रात थी। मेरे पति और बेटे को बुरी तरह परेशान किया गया और वो अपनी जिंदगी के लिए डरे हुए थे, क्योंकि गोवा के गुंडों ने उन पर हमला किया, उन्हें धमकाया और घंटों तक प्रताड़ित किया। उन लोगों ने पुलिस के साथ भी मारपीट की, जिसे मेरे पति ने हमारे बेटे और उसकी सुरक्षा के लिए बुलाया था।

आगे एक्ट्रेस ने लिखा, गोवा में महाराष्ट्र के लिए नफरत ऊंचाई पर पहुंच चुकी है। वो लोग लगातार मेरे पति और बच्चे को महाराष्ट्र से होने और बड़ी गाड़ी में होने के लिए कोस रहे थे। पुलिस ने मेरे पति के खिलाफ ही शिकायत दर्ज की, जबकि असल में करीब 150 लोगों की भीड़ उन्हें परेशान कर रही थी और उन्होंने खुद 100 नंबर डायल कर पुलिस से मदद मांगी थी।
आएशा टाकिया बोलीं- मेरे पास फुटेज है
आएशा ने इंस्टाग्राम पर इस घटना की एक वीडियो भी पोस्ट की है, जिसमें कुछ महिलाएं फरहान की गाड़ी रोकती नजर आ रही हैं। इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि अपनी बात साबित करने के लिए उनके पास सीसीटीवी फुटेज से लेकर घटना के वीडियो भी मौजूद हैं।

कलंगुटे पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर परेश नायक ने पीटीआई से बातचीत में इस मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि सोमवार (3 मार्च) की रात 11 बजकर 12 मिनट पर कंट्रोल रूम को शिकायत मिली थी कि कंडोलिम के सुपरमार्केट के पास झगड़ा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, फरहान आजमी वहां मौजूद लोगों से झगड़ते हुए धमकी दे रहे थे कि उनके पास लाइसेंसी हथियार है। वहीं लोकल मीडिया की मानें तो झगड़ा कार मोड़ते हुए इंडिकेटर न देने से शुरू हुआ था।
गोवा पुलिस ने फरहान आजमी, जियोन फर्नांडिस, जोसेफ फर्नांडिस, शाम समेत घटना में शामिल लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 194 के तहत शिकायत दर्ज की है।

बताते चलें कि आएशा टाकिया ने साल 2009 में फरहान आजमी से शादी की थी। फरहान महाराष्ट्र के नेता अबू आजमी के बेटे हैं। इस शादी से आएशा टाकिया को एक बेटा है।
Source link
#आएश #टकय #क #पत #क #हई #गव #स #गरफतर #एकटरस #बल #बचच #और #पत #क #लग #स #जन #क #खतर #थ #बचव #म #पलस #बलई #थ
2025-03-05 11:22:03
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fayesha-takias-husband-arrested-from-goa-134588287.html