आखिरकार यशस्वी जायसवाल को इस स्क्वाड में मिली एंट्री, अचानक हो गई बड़ी घोषणा – India TV Hindi
यशस्वी जायसवाल
Yashasvi Jaiswal: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में जगह मिली थी, लेकिन इसके बाद जब 11 फरवरी को अंतिम टीम की घोषणा हुई, तब वरुण चक्रवर्ती को मुख्य स्क्वाड में शामिल कर लिया गया। वहीं उन्हें नॉन ट्रेवलिंग रिजर्व में डाल दिया गया। यानी के वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम के साथ नहीं जाएंगे। चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद जायसवाल को रणजी ट्रॉफी के लिए मुंबई की स्क्वाड में शामिल किया गया है।
मुंबई के पास हैं स्टार प्लेयर्स
अब यशस्वी जायसवाल के जुड़ने से मुंबई की बल्लेबाजी आक्रामण को धार मिलेगी। उनके पास वह काबिलियत है कि वह मैच का रुख बदल सकें। जबकि मुंबई के पास पहले से ही स्टार प्लेयर्स मौजूद हैं। इनमें कप्तान अजिंक्य रहाणे, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और शार्दुल ठाकुर जैसे प्लेयर्स शामिल हैं। जायसवाल ने इस सीजन रणजी ट्रॉफी में सिर्फ एक ही मैच जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेला था, जिसमें वह चार और 26 रन ही बना सके। इस मैच में मुंबई की टीम को हार का सामना भी करना पड़ा था।
इंग्लैंड के खिलाफ किया था वनडे में डेब्यू
यशस्वी जायसवाल ने हाल ही में अपना वनडे डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ किया था, लेकिन पहले मैच में वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और 22 गेंदों में सिर्फ 15 रन बना सके थे। जबकि उनका फर्स्ट क्लास करियर शानदार रहा है। उन्होंने अभी तक 36 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 3712 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 13 शतक और 12 अर्धशतक निकले हैं। वहीं लिस्ट-ए क्रिकेट में उनके नाम पर 33 मैचों में कुल 1526 रन दर्ज हैं।
17 फरवरी को होगा सेमीफाइनल
मुंबई की टीम को रणजी ट्रॉफी में सेमीफाइनल मुकाबला विदर्भ के खिलाफ 17 फरवरी से खेलना है। मुंबई ने कोलकाता में खेले गए क्वार्टर फाइनल में हरियाणा को 152 रन से हराया था। अब मुंबई को सेमीफाइनल में विदर्भ से चुनौती मिलने की पूरी उम्मीद है।
मुंबई की टीम का स्क्वाड:
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, अमोघ भटकल, सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जयसवाल, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), सूर्यांश शेडगे, शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस, अथर्व अंकोलेकर, हर्ष तन्ना।
Latest Cricket News
[full content]
Source link
#आखरकर #यशसव #जयसवल #क #इस #सकवड #म #मल #एटर #अचनक #ह #गई #बड #घषण #India #Hindi