0

आगर मालवा कलेक्ट्रेट और एसपी कार्यालय पहुंचे ग्रामीण: पानी की समस्या और समीपस्थ ग्राम के लोगों से विवाद की स्थिति उत्पन्न होने को लेकर सौंपा ज्ञापन – Agar Malwa News

आगर मालवा के ग्राम रणायरा केलवा के ग्रामीण बड़ी संख्या में आज शुक्रवार को कलेक्टर और एसपी कार्यालय पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने सिंचाई के लिए आ रही पानी की समस्या और समीपस्थ ग्राम के ग्रामीणों से विवाद की स्थिति बनने को लेकर ज्ञापन सौंपा।

.

ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि

2010-11 में तालाब का निर्माण किया गया था, जिसमें अधिकांश सिंचित भूमि डूब में चली गई जो पथरीली भूमि बची है उस पर सिंचाई के लिए कोई परेशानी नहीं आएगी ऐसा अधिकारियों ने आश्वासन दिया था। साथ ही कहा था कि समीपस्थ ग्राम गढ़ी और पिपलिया चाचा के ग्रामीणों को 400 बीघा भूमि की सिंचाई के लिए पानी दिया जाएगा। लेकिन वर्तमान में 1000 बीघा जमीन की सिंचाई के लिए पानी दिया जा रहा है। जिसकी वजह से उन्हें सिंचाई में समस्या आ रही है।

QuoteImage

ग्रामीणों ने नहर भी क्षतिग्रस्त होने के बात ज्ञापन में बताई है। उन्होंने ग्रामीणों ने नहर को पक्की बनाने और पानी की समस्या का हल निकालने की मांग की है।

#आगर #मलव #कलकटरट #और #एसप #करयलय #पहच #गरमण #पन #क #समसय #और #समपसथ #गरम #क #लग #स #ववद #क #सथत #उतपनन #हन #क #लकर #सप #जञपन #Agar #Malwa #News
#आगर #मलव #कलकटरट #और #एसप #करयलय #पहच #गरमण #पन #क #समसय #और #समपसथ #गरम #क #लग #स #ववद #क #सथत #उतपनन #हन #क #लकर #सप #जञपन #Agar #Malwa #News

Source link