0

आगर मालवा के कानड़ में मिले अधजले शव का मामला: नलखेड़ा का व्यापारी निकला मृतक, परिजनों ने की शिनाख्त – Agar Malwa News

आगर मालवा जिले के कानड़ में गत 16 नवंबर को मिले अज्ञात व्यक्ति के शव की सोमवार को शिनाख्त हुई। पहचान ना होने की वजह से शव को पुलिस ने जिला मुख्यालय पर दफना दिया था। वहीं 15 नवंबर से लापता नलखेड़ा के एक व्यापारी की गुमशुदगी थाने में परिजनों ने 17 नवंब

.

पुलिस ने मामले में परिजनों से चर्चा की तब शंका हुई कि जो शव कानड़ में मिला है वह गुमशुदा व्यक्ति का हो सकता है। जब परिजनों से शिनाख्त कराई तो मृतक की पहचान सुबोध पिता मूलचंद रूनवाल 62 के रूप में हुई।

नलखेड़ा पुलिस ने बताया कि व्यापारी सुबोध रूनवाल गत 15 नवंबर को अपनी कार से शाजापुर जाने के लिए निकले थे, उसके बाद वे घर नहीं पहुंचे। उन्होंने अपने एक परिचित को मेसैज कर जानकारी दी थी कि वे शाजापुर वकील से मीटिंग करने जा रहे हैं। परिजनों ने उनके लापता होने की सूचना स्थानीय पुलिस थाने पर दी थी। जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की थी।

पुलिस ने वैद्यानिक औपचारिकताएं पूर्ण कर शव परिजनों को सौंप दिया है। शव की दशा देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि व्यापारी की निर्ममता से हत्या कर शव को जलाने का प्रयास किया गया था। पुलिस को अभी व्यापारी की कार बरामद नहीं हुई है।

#आगर #मलव #क #कनड #म #मल #अधजल #शव #क #ममल #नलखड #क #वयपर #नकल #मतक #परजन #न #क #शनखत #Agar #Malwa #News
#आगर #मलव #क #कनड #म #मल #अधजल #शव #क #ममल #नलखड #क #वयपर #नकल #मतक #परजन #न #क #शनखत #Agar #Malwa #News

Source link