0

आगर मालवा के गुदरावन में लगा निःशुल्क नेत्र शिविर: 205 मरीजों की हुई जांच, 45 का ऑपरेशन के लिए चयन – Agar Malwa News

नेत्र शिविर में पहुंंचे ग्रामीणों ने कराई आंखों की जांच।

आगर मालवा जिले के गुदरावन में शुक्रवार को सद्गुरु सेवा संघ आनंदपुर सेवा संस्थान के देखरेख में ग्रामीणों ने निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।

.

पाटीदार धर्मशाला में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चले इस शिविर में आनंदपुर के डॉक्टरों ने 205 मरीजों की नेत्रों की जांच की, जिनमें से 45 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए बस से ले जाया गया। ऑपरेशन के बाद सभी को रविवार के दिन फिर से गुदरावन लाकर छोड़ा जाएगा।

शिविर से जुड़े आर्यन जैन ने बताया कि अगला शिविर 22 नवंबर 2024 को लगाया जाएगा। इसमें गांव के युवा साथियों ने सराहनी कार्य किया और शिविर को संपन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

#आगर #मलव #क #गदरवन #म #लग #नशलक #नतर #शवर #मरज #क #हई #जच #क #ऑपरशन #क #लए #चयन #Agar #Malwa #News
#आगर #मलव #क #गदरवन #म #लग #नशलक #नतर #शवर #मरज #क #हई #जच #क #ऑपरशन #क #लए #चयन #Agar #Malwa #News

Source link