0

आगर मालवा जिले में ठिठुरन बढ़ी: कोहरे ने वाहनों की गति कम की, पारा लुढ़का – Agar Malwa News

आगर मालवा में पिछले दो दिनों से जारी है ठिठुरन का सिलसिला

आगर मालवा जिले में बीते दो दिनों से ठिठुरन बढ़ गई है। इसके साथ ही कोहरे ने पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है, जिससे वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कोहरे के कारण सड़कों पर वाहनों की गति धीमी हो गई है और लोग अपने दैनिक का

.

मौसम विभाग ने मावठे की बारिश का अनुमान लगाया

गुरुवार को भी सुबह से कोहरा छाया रहा, जिससे ठंड का असर और अधिक महसूस किया गया। आसमान पर बादलों का जमावड़ा दिनभर बना रहा, जिसके चलते सूरज के दर्शन मुश्किल हो गए। मौसम में आए इस बदलाव के चलते क्षेत्र में मावठे की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

16 डिग्री न्यूनतम और 27 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज

मौसम विभाग के अनुसार, जिले में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया है। लोगों को सलाह दी जा रही है कि वे घर से बाहर निकलने से पहले मौसम की स्थिति का आकलन करें और जरूरी सावधानियां अपनाएं।

#आगर #मलव #जल #म #ठठरन #बढ #कहर #न #वहन #क #गत #कम #क #पर #लढक #Agar #Malwa #News
#आगर #मलव #जल #म #ठठरन #बढ #कहर #न #वहन #क #गत #कम #क #पर #लढक #Agar #Malwa #News

Source link