कार्रवाई के दौरान सामान हटाता निगम अमला।
आगर मालवा के विजय स्तंभ चौराहा से पुराना हॉस्पिटल तिराहा तक आने वाली यातायात परेशानी को लेकर गुरुवार देर शाम को नपा के दल ने कार्रवाई की। इस दौरान सड़क के बीच हाथठेला लगाकर व्यवसाय करने वालों को हटाया गया।
.
नगरपालिका का अमला व्यस्तम बन चुके इस सड़क मार्ग पर निकला और पहले सभी को हिदायत दी गई। लेकिन नहीं मानने पर अमले ने यह कार्रवाई की। जिसमें कुछ जगह सख्ती का उपयोग भी किया गया। राजस्व निरीक्षक गौरव शर्मा ने बताया कि यह मार्ग काफी व्यस्त है।
यहां हाथ ठेला व्यवसायी और दुकानदारों के दुकानों का सामान सड़क पर रखकर व्यापार करते हैं जिससे जाम लगने जैसी स्थिति निर्मित होती है। हिदायत देने के बाद भी दुकानदारों के सामान नहीं हटाने पर यह कार्रवाई की गई है। नपा आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रखेगी।
#आगर #मलव #नगरपलक #क #कररवई #सडक #पर #बध #बन #रह #हथठल #और #दकन #क #बहर #रख #समन #हटय #Agar #Malwa #News
#आगर #मलव #नगरपलक #क #कररवई #सडक #पर #बध #बन #रह #हथठल #और #दकन #क #बहर #रख #समन #हटय #Agar #Malwa #News
Source link