0

आगर मालवा में कृषि विज्ञान मेला रहा फीका: प्रचार-प्रसार की कमी की वजह से किसानों की कम रही भागीदारी – Agar Malwa News

आगर में कृषि और किसान कल्याण विभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय कृषि विज्ञान मेला अपेक्षित सफलता हासिल नहीं कर सका। मेले का मुख्य उद्देश्य किसानों को नई कृषि तकनीकों और विधियों से अवगत कराना था।

.

पांच लाख से अधिक आबादी वाले इस कृषि प्रधान जिले में मेले में शुक्रवार को किसानों की उपस्थिति नगण्य रही। शहर के बाजार में मौजूद कई किसानों ने बताया कि उन्हें मेले की जानकारी ही नहीं थी। हालांकि, उप संचालक कृषि विजय चौरसिया का दावा है कि मेले में लक्ष्य के अनुरूप किसान मौजूद थे।

किसान मेले में ज्यादातर कुर्सियां पड़ी रहीं खाली।

मेले का मुख्य लक्ष्य किसानों को कृषि के नए समाधान और जागरूकता प्रदान करना था। इससे उनके उत्पादन में सुधार की संभावना थी। लेकिन प्रचार-प्रसार की कमी के कारण यह आयोजन महज एक औपचारिकता बनकर रह गया।

विशेषज्ञों का मानना है कि भविष्य में ऐसे आयोजनों की सफलता के लिए बेहतर प्रचार-प्रसार जरूरी है। साथ ही किसानों की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी।

#आगर #मलव #म #कष #वजञन #मल #रह #फक #परचरपरसर #क #कम #क #वजह #स #कसन #क #कम #रह #भगदर #Agar #Malwa #News
#आगर #मलव #म #कष #वजञन #मल #रह #फक #परचरपरसर #क #कम #क #वजह #स #कसन #क #कम #रह #भगदर #Agar #Malwa #News

Source link