दिन में भी चारपहिया वाहन चालकों को लाइट जलाकर वाहन चलन पड़ रहे हैं।
आगर मालवा जिले में घने कोहरे की वजह से आमजन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पिछले कुछ दिनों से लगातार कोहरा बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से सुबह विजिबिलिटी करीब 100 मीटर रह गई। बढ़ते कोहरे ने जहां वाहनों की गति कम कर दी। वहीं दिन में भी चारपहिया वाहन चालको
.
मंगलवार को भी सुबह से क्षेत्र में घना कोहरा छाया रहा, कल दिन में धूप निकली लेकिन मौसम में ठंडक का अनुभव किया गया, यहां न्यूनतम तापमान 10° और अधिकतम तापमान 24° सेल्सियस रहा। आसमान में बादलों में अपना डेरा जमाया हुआ है जो मावठे की बारिश का संकेत दे रहे हैं।
#आगर #मलव #म #घन #कहर #न #बढई #मशकल #दन #म #जलन #पड #वहन #क #लइट #लग #ल #रह #अलव #क #सहर #Agar #Malwa #News
#आगर #मलव #म #घन #कहर #न #बढई #मशकल #दन #म #जलन #पड #वहन #क #लइट #लग #ल #रह #अलव #क #सहर #Agar #Malwa #News
Source link