आगर मालवा के नलखेड़ा तहसील के ग्राम लसुलड़िया केलवा में शुक्रवार को एक परिवार के 5 सदस्य जहरीली चाय पीने से गंभीर रूप से बीमार हो गए। पानी बाई, हेमलता, कालूराम, श्रेया और लीला बाई ने सुबह चाय पी। लेकिन कुछ देर बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। पीड़ितों
.
इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर
प्राथमिक उपचार के बावजूद जब स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो सभी को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर किया गया। चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव भाटी ने बताया कि
चाय में किसी जहरीले पदार्थ के मिश्रण से फूड पॉइजनिंग हुई है। मरीजों में दिख रहे लक्षणों के आधार पर उनका इलाज किया जा रहा है। घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को सतर्क कर दिया गया है।
विभाग को मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही आमजन को भी खानपान में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
#आगर #मलव #म #जहरल #चय #पन #स #लग #बमर #एक #ह #परवर #क #सदसय #क #बगड #तबयत #गभर #हलत #म #जल #असपतल #रफर #Agar #Malwa #News
#आगर #मलव #म #जहरल #चय #पन #स #लग #बमर #एक #ह #परवर #क #सदसय #क #बगड #तबयत #गभर #हलत #म #जल #असपतल #रफर #Agar #Malwa #News
Source link