0

आगर मालवा में डीजे संचालक पहुंचे कलेक्टर कार्यालय: ज्ञापन सौंप कर सुसनेर में डीजे संचालन की मांगी अनुमति – Agar Malwa News

डिप्टी कलेक्टर मिलिंद ढोके को ज्ञापन सौंपते डीजे संचालक।

आगर मालवा में डीजे संचालन को लेकर मंगलवार को सुसनेर थाना क्षेत्र के डीजे संचालक कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। संचालकों ने एक ज्ञापन कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर मिलिंद ढोके को दिया।

.

ज्ञापन में बताया गया कि विगत दिनों थाना प्रभारी सुसनेर ने हिदायत दी कि कलेक्टर के आदेशानुसार वे लोग डीजे का संचालन नहीं कर सकते हैं। वहीं डीजे बजाने से प्रतिबंधित कर दिया। संचालकों ने बताया कि प्रार्थीगण डीजे के ऊपर ही आत्मनिर्भर हैं और शादी-ब्याह आदि में डीजे का संचालन करके परिवार का पालन पौषण करते हैं।

जिले में अन्य जगह पर डीजे बजाए जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं है। इसलिए डीजे बजाए जाने के लिए थाना प्रभारी सुसनेर प्रतिबंधित नहीं करें और उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जाए। डीजे बजाने की अनुमति प्रदान की जाए। संचालकों का कहना है कि वे निर्धारित ध्वनि यंत्र का पालन करते हुए ही डीजे बजाएंगे। साथ ही अन्य जो भी आदेश और निर्देश जारी किए जाएंगे उनका पूर्णरूप से पालन करेंगे।

#आगर #मलव #म #डज #सचलक #पहच #कलकटर #करयलय #जञपन #सप #कर #ससनर #म #डज #सचलन #क #मग #अनमत #Agar #Malwa #News
#आगर #मलव #म #डज #सचलक #पहच #कलकटर #करयलय #जञपन #सप #कर #ससनर #म #डज #सचलन #क #मग #अनमत #Agar #Malwa #News

Source link