आगर मालवा में मनाई गांधी जयंती: नेहरु कॉलेज में स्वच्छता पखवाड़ा के सहभागियों को दिए प्रशंसा पत्र; ली नशा मुक्ति की शपथ – Agar Malwa News

आगर मालवा में मनाई गांधी जयंती:  नेहरु कॉलेज में स्वच्छता पखवाड़ा के सहभागियों को दिए प्रशंसा पत्र; ली नशा मुक्ति की शपथ – Agar Malwa News

आगर मालवा के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय नेहरु पीजी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने बुधवार को गांधी जयंती मनाई। संस्था प्राचार्य डॉ. रेखा गुप्ता, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संतोष एस्के और उपस्थित स्वयंसेवकों ने प्रांगण में स्थापित

.

प्राचार्य डॉ. गुप्ता ने महात्मा गांधी के जीवन दर्शन की प्रासंगिकता विषय पर विद्यार्थियों को संबोधित किया। उपस्थित सभी स्वयंसेवकों को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2024 के समापन अवसर पर उनकी सक्रिय सहभागिता से सफलता पूर्वक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा को सम्पन्न करने पर उन्हें प्रशंसा प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संतोष एस्के ने राष्ट्रपिता गांधी और भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए, उनके सपनों का भारत जिसमें स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा गतिविधि और उसके तहत की गयी विभिन्न गतिविधियों का महत्व बताया। साथ ही आगे हमेशा स्वच्छ भारत बनाने के लिए युवाओं को प्रतिज्ञाबद्ध रहने का आव्हान किया।

छात्रा रुचिका परमार को एनएसएस इकाई की सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेविका के रूप में सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के वर्कर लखन को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2024 के समापन के साथ ही नशा मुक्त भारत अभियान के तहत मद्य निषेध सप्ताह (2 से 8 अक्टूबर) का भी शुभारंभ हुआ।

प्राचार्य डॉ. गुप्ता ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों को नशा की मुक्ति शपथ दिलाई। डॉ. एस्के ने नशे के दुष्परिणामों को बताते हुए विद्यार्थी स्वयं को नशे से बचने और अन्य को भी नशा नही करने देने का प्रयास करने को कहा। इस अवसर पर नेहरु युवा केंद्र के यश जाट ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया।

इस अवसर पर ऋषभ राज गोस्वामी, छात्रा तहजीबा, गुनगुन गवली, राहेमिन बी, मनीषा परिहार, नंदनी अजमेरा, स्नेहा केलवा, निकिता जाधव, प्राची राठौड़, मोनिका पाटीदार, संजना जैन, दुर्गा, दिव्या, माया सहित छात्र इमरान खां, नरेंद्र विश्वकर्मा, जीवन पंवार, महेंद्र, पवन बैरागी, संजय शर्मा, देवेंद्र और अन्य उपस्थित रहे।

#आगर #मलव #म #मनई #गध #जयत #नहर #कलज #म #सवचछत #पखवड़ #क #सहभगय #क #दए #परशस #पतर #ल #नश #मकत #क #शपथ #Agar #Malwa #News
#आगर #मलव #म #मनई #गध #जयत #नहर #कलज #म #सवचछत #पखवड़ #क #सहभगय #क #दए #परशस #पतर #ल #नश #मकत #क #शपथ #Agar #Malwa #News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *