0

आगर मालवा में मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस: प्रधान जिला जज, एसपी-कलेक्टर सहित पुलिस कर्मियों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि – Agar Malwa News

देशभर के शहीद पुलिसकर्मियों को किया गया याद  

पुलिस स्मृति दिवस हर साल 21 अक्टूबर को उन पुलिसकर्मियों की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने अपनी ड्यूटी के दौरान जान गंवाई है। आगर मालवा की बड़ौद रोड स्थित पुलिस लाइन में सोमवार सुबह 9 बजे से पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। यहां देशभर में आमजन की सुरक्ष

.

प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश रविंद्र सिंह कुशवाह की उपस्थिति

इस आयोजन में प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश रविंद्र सिंह कुशवाह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शिवानी शर्मा, कलेक्टर राघवेंद्र सिंह, एसपी विनोद कुमार सिंह सहित जिले भर के पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। एसपी ने अपने उद्बोधन में शहीद पुलिसकर्मियों के नाम लेते हुए उनके बलिदान की जानकारी दी।

शहीदों की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए जिले के पुलिस अधिकारी

शहीद पुलिसकर्मियों की बहादुरी और समर्पण को किया गया सम्मानित

साथ ही कहा कि यह दिवस हमें उन पुलिसकर्मियों की बहादुरी और समर्पण की याद दिलाता है, जिन्होंने देश की सेवा में अपनी जान गंवाई है। गौरतलब है कि यह दिवस 1959 में लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में हुई एक घटना से जुड़ा है, जहां भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के 20 जवानों का एक दल चीनी सैनिकों के हमले में शहीद हो गया था।

सुबह 9 बजे से शुरू हुआ श्रद्धांजलि समारोह

सुबह 9 बजे से शुरू हुआ श्रद्धांजलि समारोह

#आगर #मलव #म #मनय #गय #पलस #समत #दवस #परधन #जल #जज #एसपकलकटर #सहत #पलस #करमय #न #शहद #क #द #शरदधजल #Agar #Malwa #News
#आगर #मलव #म #मनय #गय #पलस #समत #दवस #परधन #जल #जज #एसपकलकटर #सहत #पलस #करमय #न #शहद #क #द #शरदधजल #Agar #Malwa #News

Source link