0

आगर मालवा में मनी भैरव अष्टमी: प्राचीन केवड़ा स्वामी भैरव को 56 भोग लगाया, महाआरती में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु – Agar Malwa News

आगर मालवा जिले में शनिवार को भैरव अष्‍टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। जिला मुख्यालय पर स्थित प्रसिद्ध केवड़ा स्वामी भैरव मन्दिर में दर्शन के लिए स्थानीय सहित दूर-दराज से आए भक्‍तों की भीड़ लगी रही।

.

रात में काल भैरव की विशेष पूजा-अर्चना कर 56 भोग का प्रसाद चढ़ाया गया और महाआरती की गई। साथ ही इस प्रसिद्ध और प्राचीन मन्दिर को फूल मालाओं और विद्युत सज्जा से आकर्षक रूप से सजाया गया।

मान्यता है कि काल भैरव अष्टमी जिसे कालाष्टमी भी कहते हैं, इसी दिन भैरव नाथ का प्राकट्य हुआ था। इसीलिए इस दिन इनकी विधि-विधान से पूजा की जाती है।

माना जाता है कि इस मंदिर में स्थित काल भैरव अपने भक्तों पर सदैव कृपा बनाए रखते हैं और इनकी पूजा करने से घर से नकारात्मक शक्तियां भी दूर हो जाती है। साथ ही काल भैरव की पूजा से शत्रुओं पर भी विजय प्राप्त होती है।

केवड़ा स्वामी भैरव मन्दिर में भगवान को आकर्षक रूप से सजाया गया।

भैरव बाबा की प्रतिमा जंजीरों से बंधी

केवड़ा स्वामी के नाम से प्रसिद्ध इस मंदिर में भैरव बाबा की प्रतिमा को जंजीरों से बांध कर रखा गया है। कहा जाता है कि भैरव बाबा अपने मंदिर को छोड़कर बच्चों के साथ खेलने चले जाया करते थे और जब उनका मन खेलने से भर जाता तो वे बच्चो को परेशान करने लगते थे। इसी कारण केवड़ा स्वामी के भैरव नाथ को अभिमंत्रित जंजीरों से बांध दिया गया और उन्हें रोकने के लिए उनके आगे एक खम्बा भी लगा दिया है।

आज दिन भर भक्तों की भीड़ मंदिर में लगी रही।

आज दिन भर भक्तों की भीड़ मंदिर में लगी रही।

मंदिर से जुड़ा इतिहास

इस मंदिर का इतिहास भी पुराना है। यहां की मान्‍यता है कि सन् 1424 में केवड़ा स्वामी मंदिर बनने से पहले झाला राजपूत परिवार के कुछ लोग अपने भैरव को गुजरात से लेकर जा रहे थे। मोतीसागर तालाब किनारे यहीं से गुजरने पर उनका चक्का थम गया और परिणाम यह हुआ कि भैरव महाराज की प्रतिमा को यहीं स्थापित करना पड़ा। माना जाता है कि झाला वंश के राजा राघव देव ने इस प्रतिमा की स्थापना की थी। यह झाला राजपूत समाज के कुलदेव भी है ।

#आगर #मलव #म #मन #भरव #अषटम #परचन #कवड #सवम #भरव #क #भग #लगय #महआरत #म #बड #सखय #म #पहच #शरदधल #Agar #Malwa #News
#आगर #मलव #म #मन #भरव #अषटम #परचन #कवड #सवम #भरव #क #भग #लगय #महआरत #म #बड #सखय #म #पहच #शरदधल #Agar #Malwa #News

Source link