आगर मालवा के सुसनेर में अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर बुधवार रात सकल हिंदू समाज ने संकीर्तन यात्रा निकाली। इसकी शुरुआत श्री राम मंदिर धर्मशाला से विधिवत पूजा-अर्चना और आरती के साथ हुई।
.
यात्रा में भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला, जहां श्रद्धालु भजनों पर झूमते नजर आए और भगवा पताका लहराते हुए भक्ति में लीन दिखे।
महिलाओं ने रामलला के भजन गाए, जबकि युवाओं की टोली बैंड-बाजे के साथ जय सियाराम के जयकारे लगाती रही। यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए सिंचाई विभाग स्थित श्री मनकामनेश्वर महादेव मंदिर तक पहुंची, जहां महाआरती के साथ इसका समापन हुआ।
यात्रा में शामिल लोगों ने लगाए जयकारे।
मार्ग में नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा। यह आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ, जिसमें समाज के सभी वर्गों की सक्रिय भागीदारी देखी गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे, जनप्रतिनिधि और नागरिक शामिल हुए।
यात्रा में महिलाएं भी शामिल हुईं।
#आगर #मलव #म #सकरतन #यतर #नकल #रमलल #परण #परतषठ #क #पहल #वरषगठ #पर #शरदधल #भजन #पर #झम #Agar #Malwa #News
#आगर #मलव #म #सकरतन #यतर #नकल #रमलल #परण #परतषठ #क #पहल #वरषगठ #पर #शरदधल #भजन #पर #झम #Agar #Malwa #News
Source link