आगर मालवा में 31st नाइट पर शराब पीकर वाहन चलाने वाले और हुड़दंग करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई करने को लेकर आगर यातायात पुलिस ने शहर के सभी प्रमुख चौराहा पर चेकिंग पॉइंट लगाया।
.
31st की रात्रि में कई युवक पार्टियां करते हैं और शराब पीकर वाहन चलने के साथ सड़कों पर हुड़दंग भी करते हैं, ऐसे में यहां पुलिस ने ब्रेथ एनालाइजर मशीन से वाहन चालकों की जांच की और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले 4 वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की।
सूबेदार जगदीश यादव ने मंगलवार रात 10:00 बजे बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर वह मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत एक्शन लिया जा रहा है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fagar-malwa%2Fnews%2Fpolice-on-alert-on-night-of-31st-in-agar-malwa-134215393.html
#आगर #मलव #म #31st #क #नइट #पर #पलस #सतरक #शरबय #और #हडदगय #पर #कररवई #करन #लगय #चकग #पइट #Agar #Malwa #News