0

आगर-मालवा में 5 मृत मोर के साथ शिकारी गिरफ्तार: वन विभाग ने बाइक जब्त की, कोर्ट ने जेल भेजा – Agar Malwa News

आगर मालवा में वन विभाग ने शनिवार को राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकार के मामले का खुलासा किया है। सूचना पर वन विभाग की टीम ने बाजना वनखंड में छापेमारी कर उज्जैन जिले के माकड़ोन निवासी रामबाबू को 5 मृत मोर के साथ गिरफ्तार किया है।

.

31 जनवरी को वन परिक्षेत्र अधिकारी लक्ष्मीनारायण चौधरी के नेतृत्व में टीम ने बाजना वनखंड के ढोर वाले बल्डे पर दबिश दी। आरोपी के कब्जे से 5 मृत मोर के अलावा बाइक और मोर को फंसाने के लिए इस्तेमाल किए गए गेहूं के दाने भी बरामद किए गए हैं।

वन विभाग ने आरोपी के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं और भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 32 के तहत केस दर्ज किया है।

रेंजर लक्ष्मीनारायण चौधरी ने बताया कि शनिवार को न्यायालय में पेश करने पर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

कार्रवाई में वनपाल मयंक श्रीवास्तव, वनरक्षक राकेश कुंभकार, छगनलाल परमार, विपिन शर्मा, अर्जुन चौहान और सुरक्षा श्रमिक जीवनसिंह और रमेशचंद्र शामिल रहे।

#आगरमलव #म #मत #मर #क #सथ #शकर #गरफतर #वन #वभग #न #बइक #जबत #क #करट #न #जल #भज #Agar #Malwa #News
#आगरमलव #म #मत #मर #क #सथ #शकर #गरफतर #वन #वभग #न #बइक #जबत #क #करट #न #जल #भज #Agar #Malwa #News

Source link