आगर मालवा में रविवार को सुबह से ही घना कोहरा छाया है। लगातार पांच 5 दिन की राहत के बाद एक बार फिर घना कोहरा छा गया। सुबह से ही कम विजिबिलिटी के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है। लोगों को अपने दैनिक कार्यों में परेशानी का सामना करना पड़ा।
.
मौसम विभाग के मुताबिक, जिले में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शनिवार शाम से क्षेत्र में बादल छाए हुए हैं, जिससे मावठे की संभावना है। धूप न होने से मौसम में ठंड का एहसास बना हुआ है।
मौसम विशेषज्ञों ने नागरिकों को सलाह दी है कि वे घर से निकलने से पहले मौसम की जानकारी जरूर लें। वाहन चालकों को विशेष सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है और उन्हें वाहन चलाते समय हेडलाइट्स का इस्तेमाल करने को कहा गया है। अगले कुछ दिनों में मौसम की यही स्थिति बनी रह सकती है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fagar-malwa%2Fnews%2Fminimum-temperature-reached-8-degrees-in-agar-malwa-134280217.html
#आगर #मलव #म #डगर #पहच #नयनतम #तपमन #कहर #स #कम #हई #वजबलट #मसम #वभग #क #लग #स #सतरक #रहन #क #अपल #Agar #Malwa #News