0

आगर मालवा: सोयतकला में विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान: मौके पर पहुंची पुलिस ने कटर से दरवाजा काटकर शव निकाला – Agar Malwa News

आगर मालवा के सोयतकला के वार्ड 14 में 30 वर्षीय कांति बाई राठौर ने शनिवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही सोयत थाना पुलिस और एसडीओपी देवनारायण यादव मौके पर पहुंचे। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण पुलिस को कटर

.

पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कांति बाई का विवाह विष्णु राठौर हुआ था। उनका मायका समीपस्थ ग्राम खेरिया में है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fagar-malwa%2Fnews%2Fagar-malwa-married-woman-committed-suicide-by-hanging-herself-in-soyatkala-134315782.html
#आगर #मलव #सयतकल #म #ववहत #न #फस #लगकर #द #जन #मक #पर #पहच #पलस #न #कटर #स #दरवज #कटकर #शव #नकल #Agar #Malwa #News