आगर मालवा में कुछ महीने पहले पूर्व विधायक मधु गेहलोत ने अपने भ्रमण कार्यक्रमों के दौरान निर्धन परिवार की विवाह योग्य बालिकाओं का विवाह कराने का संकल्प लिया था। उन्होंने लोगों से अपनी बालिकाओं का विवाह करवाने का आव्हान किया था। 5 दिसंबर को नई कृषि उपज
.
विधायक मधु गहलोत ने शनिवार शाम जानकारी देते हुए बताया कि विवाह के लग्न से लेकर गृहस्थी की सामग्री और घराती-बाराती के आगमन से लेकर प्रस्थान तक की सभी जवाबदारी वे स्वयं उठा रहे है।
कार्तिक पूर्णिमापर विधायक ने 43 बालिकाओं के लग्न पंडित से लिखवाए। शुभ मुहूर्त में वर-वधु के लग्न के साथ-साथ विवाह वस्त्र परिजनों को सौंपे।
गृहस्थी योग्य सामग्री विवाह स्थल पर ही भेंट की जाएगी। जिसमें एक नई गृहस्थी बसाने के तमाम संसाधन होंगे। गैस चूल्हे से लेकर अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी नव दम्पत्ति को दिए जाएंगे। गृहस्थी योग्य सामग्री विवाह स्थल पर ही भेंट की जाएगी। जिसमें एक नई गृहस्थी बसाने के तमाम संसाधन होंगे। गैस चूल्हे से लेकर अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी नव दम्पत्ति को दिए जाएंगे। विधायक 43 बालिकाओं के साथ-साथ अपने पुत्र लक्की सिंह का विवाह भी इसी कार्यक्रम स्थल पर कर रहे है।
विधायक ने 80 हजार निमंत्रण पत्र छपवाए है। विधानसभा के हर मतदाता तक निमंत्रण पहुंचाने की गतिविधि शुरू हो चुकी है।
5 हजार कार्यकर्ता जुटेंगे व्यवस्था में
इस भव्य आयोजन में आने वाले सभी मेहमानों के लिए स्वरूचि भोज की व्यवस्था की जा रही है जिसके लिए 5 हजार कार्यकर्ता व्यवस्थाओं में जुटेंगे। 80 हजार निमंत्रण पत्र प्रत्येक मतदाता तक पहुंचाने से लेकर आयोजन स्थल पर की जाने वाली व्यवस्थाओं का जिम्मा अलग-अलग कार्यकर्ताओं की टीम को सौंपा जा रहा है।
#आगर #मलव #नरधन #बलकओ #क #हग #ववह #दसबर #क #हग #आयजन #वधयक #न #वधनसभ #क #सभ #मतदतओ #क #कय #आमतरत #Agar #Malwa #News
#आगर #मलव #नरधन #बलकओ #क #हग #ववह #दसबर #क #हग #आयजन #वधयक #न #वधनसभ #क #सभ #मतदतओ #क #कय #आमतरत #Agar #Malwa #News
Source link