बैंड-बाजे की धुन पर युवा जमकर थिरके।
आगर मालवा में रंग पंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। नगरपालिका की आयोजित रंगारंग गेर में 2 से 3 हजार की संख्या में लोगों ने भाग लिया। सरकार बाड़े से शुरू हुई यह यात्रा कई मोहल्लों से होकर गुजरी। गेर घाटी नीचे, नाना बाजार, हाटपुरा, मुल्तानी मोहल्ला
.
युवाओं ने साउंड सिस्टम और बैंड बाजों पर जमकर नृत्य किया। गेर में विभिन्न देवी-देवताओं की आकर्षक झांकियां सजाई गईं। कलाकारों ने शंकर-पार्वती, राधा-कृष्ण, हनुमान और विष्णु का रूप धारण कर लोगों का मन मोह लिया। आदिवासी कलाकारों की नृत्य प्रस्तुतियों ने भी समां बांध दिया।
राधा-कृष्ण की झांकियां गेर में देखी गईं।
कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। पुलिस बल की मौजूदगी में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। श्रद्धालुओं और दर्शकों ने सुरक्षित माहौल में पर्व का आनंद लिया। स्थानीय लोगों ने इस परंपरागत उत्सव को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
रंगपंचमी का उत्सव इन तीन तस्वीरों में देखिए-

गेर में युवाओं ने जमकर डांस किया और गुलाल उड़ाई।

गेर में शामिल बच्चों ने भी रंगपंचमी मनाई।

देवी-देवताओं की झांकियां गेर में शामिल हुईं।
#आगर #म #रगपचम #क #गर #म #हजर #लग #झम #गलय #म #उड #गललशकरपरवत #झक #सज #आदवस #कलकर #न #कय #नतय #Agar #Malwa #News
#आगर #म #रगपचम #क #गर #म #हजर #लग #झम #गलय #म #उड #गललशकरपरवत #झक #सज #आदवस #कलकर #न #कय #नतय #Agar #Malwa #News
Source link