महुडिया जोड़ पर एसपी-कलेक्टर पहुंचे।
आगर मालवा के नेशनल हाईवे पर हादसे बढ़ रहे हैं। एक दिन पहले मंगलवार रात महुडिया जोड़ पर हुई भीषण दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई थी। इसके बाद कलेक्टर राघवेंद्र सिंह और एसपी विनोद कुमार सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रणनी
.
इस बीच आदर्श प्रेस क्लब ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। प्रेस क्लब के सदस्यों ने एसडीएम किरण वरवड़े के माध्यम से केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को ज्ञापन भेजा है।
प्रेस क्लब ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नाम सौंपा ज्ञापन।
ज्ञापन में नेशनल हाईवे पर हो रही दुर्घटनाओं के कारणों की विस्तृत जांच की मांग की गई है। साथ ही सड़क सुरक्षा के लिए आवश्यक तकनीकी सुधारों को तत्काल लागू करने की मांग भी रखी गई है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सड़क सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। इस कार्रवाई से स्थानीय नागरिकों में उम्मीद जगी है कि अब हाईवे पर दुर्घटनाओं में कमी आएगी।
#आगर #पर #लगतर #ह #रह #हदस #कलकटरएसप #न #कय #नरकषण #इधर #परस #कलब #न #गडकर #क #भज #सरकष #क #परसतव #Agar #Malwa #News
#आगर #पर #लगतर #ह #रह #हदस #कलकटरएसप #न #कय #नरकषण #इधर #परस #कलब #न #गडकर #क #भज #सरकष #क #परसतव #Agar #Malwa #News
Source link