विदिशा में आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज की प्रथम समाधि स्मृति दिवस पर विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जैन मंदिरों में भगवान का अभिषेक, शांति धारा और आचार्य श्री की विशेष पूजन की गई।
.
माधवगंज चौराहे पर निर्यापक श्रमण मुनि श्री नियम सागर जी महाराज और मुनि श्री निरंजन सागर महाराज की उपस्थिति में एक भव्य धर्म सभा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में आचार्य श्री के चित्र का अनावरण किया गया, जिसके बाद पाठशाला के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। महिला मंडल और बच्चों ने संगीतमय पूजन में भाग लिया। आचार्य श्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा स्थापित गौशालाओं, बालिकाओं के लिए प्रतिभास्थली और खादी को बढ़ावा देने के लिए हथकरघा केंद्रों का विशेष उल्लेख किया गया।
कीर्ति स्तंभ चौराहे का नाम आचार्य श्री के नाम पर रखने की मांग
कार्यक्रम के दौरान जैन समाज ने माधव उद्यान के पास स्थित कीर्ति स्तंभ चौराहे का नाम आचार्य श्री के नाम पर रखने की मांग की। विधायक और नगरपालिका प्रतिनिधि ने आश्वासन दिया कि जल्द ही परिषद की बैठक में इस प्रस्ताव को पारित कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर विधायक मुकेश टंडन, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश शर्मा सहित विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु और बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग उपस्थित रहे।
देखिए कार्यक्रम की तस्वीरें-
#आचरय #वदयसगर #क #परथम #समध #समत #पर #वशष #पजन #वदश #क #करत #सतभ #चरह #क #नम #आचरय #शर #क #नम #पर #रखन #क #मग #क #Vidisha #News
#आचरय #वदयसगर #क #परथम #समध #समत #पर #वशष #पजन #वदश #क #करत #सतभ #चरह #क #नम #आचरय #शर #क #नम #पर #रखन #क #मग #क #Vidisha #News
Source link