0

आज इंदौर में रहेंगे सीएम और पूर्व केंद्रीय मंत्री: बीजेपी कार्यालय में होगा बिहार महोत्सव का आयोजन; पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर करेंगे बजट पर चर्चा – Indore News

इंदौर में आज पहली बार बिहार के स्थापना दिवस पर इंदौर में हर रहे बिहारियों के लिए बिहार महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव बीजेपी ने आयोजित किया है। कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद शामिल होंगे।

.

बता दें कि देश में अलग-अलग शहरों में रह रहें बिहारियों को साधने के लिए बीजेपी ने अपनी तैयारियों को मूर्त रूप देना शुरू कर दिया है। इसी के तहत इंदौर में यह आयोजन किया जा रहा है। बिहार में जल्द ही विधानसभा चुनाव होना है। जिसे देखते हुए बिहार के निवासियों को साधने के लिए बीजेपी इस तरह के आयोजन कर रही है।

इंदौर में जावरा कंपाउंड स्थित बीजेपी कार्यालय में किए जा रहे बिहार महोत्सव में 3 हजार से अधिक बिहारियों के शामिल होने की संभावना है। कार्यक्रम 4 बजे से यह शुरू होगा जो देर शाम तक चलेगा।

बजट पर भी होगी चर्चा

इंदौर बीजेपी नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर नक्षत्र पर शनिवार सुबह 11.30 बजे शहर के नागरिकों से केंद्रीय बजट पर विस्तार से चर्चा करेंगे। इसके बाद दोपहर 3 बजे रविशंकर प्रसाद वन नेशन वन इलेक्शन विषय पर आई.सी.ए.आई. भवन ब्रिलियंट कनवेंशन सेंटर नक्षत्र के पास स्कीम नं. 78 में नगर के विषय-विशेषज्ञों और नागरिकों को राजनीतिक न्याय और स्थिरता लाने के साथ ही संसाधनों की बचत के लिए एक राष्ट्र एक चुनाव देश के लिए क्यों आवश्यक है, इस विषय पर संबोधित करेंगे।

बजट कार्यक्रम में सवाल-जवाब भी होंगे

बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम के लिए तय की गई योजना के अनुसार शहर के प्रमुख व्यापारी, उद्योगपति, सीए, वकील और प्रबुद्धजनों को आमंत्रण दिया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत में रविशंकर का भाषण होगा, इसके बाद सवाल-जवाब का दौर भी चलेगा। बताया जा रहा है कि इस चर्चा के लिए 750 प्रोफेशनल और उद्योगपतियों को निमंत्रण दिया जा रहा है।

बिहार स्थापना दिवस

अंग्रेजों ने 22 मार्च 1912 को बंगाल प्रेसीडेंसी से बिहार को अलग कर दिया था। बिहार के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम कराने की परंपरा की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की। 2010 से हर साल दो दिवसीय कार्यक्रम सरकार आयोजित करती है।

#आज #इदर #म #रहग #सएम #और #परव #कदरय #मतर #बजप #करयलय #म #हग #बहर #महतसव #क #आयजन #परव #कदरय #मतर #रवशकर #करग #बजट #पर #चरच #Indore #News
#आज #इदर #म #रहग #सएम #और #परव #कदरय #मतर #बजप #करयलय #म #हग #बहर #महतसव #क #आयजन #परव #कदरय #मतर #रवशकर #करग #बजट #पर #चरच #Indore #News

Source link