2 दिसंबर को शुभारंभ समारोह में पहुंचे थे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज रविवार को ओंकारेश्वर आ रहे हैं। सीएम तय कार्यक्रम के मुताबिक, सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर आएंगे। यहां अपने गुरू संत विवेक मिश्र की अमृतस्य मां नर्मदा पद परिक्रमा यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
.
आयोजन ओंकारेश्वर में ब्रह्मपुरी घाट पर होगा। सीएम अपने गुरू के साथ नर्मदा जी की आरती करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हैं। एक दिन पहले ओंकारेश्वर पहुंचकर कलेक्टर-एसपी ने व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। इधर, इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दो दिसंबर 2024 को नर्मदा परिक्रमा यात्रा का आगाज करने पहुंचे थे। अब समापन पर आ रहे हैं।
सिंहस्थ के कामों को लेकर समीक्षा करेंगे
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नर्मदा पूजन के बाद आगामी सिहंस्थ 2028 को लेकर अफसरों से बात करेंगे। सिंहस्थ को लेकर होने वाले विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। दोपहर 12 बजे वे ओंकारेश्वर से झाबुआ के लिए प्रस्थान करेंगे।
#आज #ओकरशवर #आएग #सएम #ड #महन #यदव #सत #ववक #मशर #क #नरमद #परकरम #यतर #क #समपन #करयकरम #म #हग #शमल #Khandwa #News
#आज #ओकरशवर #आएग #सएम #ड #महन #यदव #सत #ववक #मशर #क #नरमद #परकरम #यतर #क #समपन #करयकरम #म #हग #शमल #Khandwa #News
Source link