पितरेश्वर हनुमान धाम का पांचवां वार्षिकोत्सव 28 फरवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा। पितरेश्वर हनुमान कदली वाटिका में भक्तों को दर्शन देंगे। हजारों युवा, मातृ-शक्ति व वरिष्ठजन 1100 दीपों से पितरेश्वर हनुमान की महाआरती करेंगे।
.
लेजर लाइट शो, साउथ थीम पर सजेगा परिसर
पितरेश्वर धाम में शुक्रवार को लेजर लाईट शो भी होगा, जिसमें पितरेश्वर हनुमान विभिन्न मुद्राओं में भक्तों को दर्शन देंगे। महोत्सव के तहत मंदिर परिसर व रास्तों पर भी आकर्षक लाइटिंग की जाएगी। पांचवां वार्षिकोत्सव साउथ थीम पर मनेगा, जिसमें केले के पत्तों से परिसर को सजाया जाएगा।
पितरेश्वर हनुमान धाम सेवा न्यास में 28 फरवरी को शाम 6 बजे से वार्षिकोत्सव की शुरुआत होगी।
पितरेश्वर हनुमान धाम सेवा न्यास ने बताया कि शुक्रवार 28 फरवरी को शाम 6 बजे होने वाले वार्षिकोत्सव की शुरुआत साधु-संतों की मौजूदगी व विद्वान पंडितों के निर्देशन में होगा। 1100 दीपों से भगवान की महाआरती होगी, वहीं युवाओं द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ भी किया जाएगा। लेजर लाईट में प्रभु श्रीराम व हनुमानजी की विभिन्न मुद्राओं के दर्शन भी होंगे।
कलकत्ता से आए कारीगर सजाएंगे कदली वाटिका
पितरेश्वर हनुमान मंदिर में आयोजित होने वाले पांचवे वार्षिकोत्सव के दौरान पितरेश्वर हनुमान का अलौकिक शृंगार होगा। मंदिर परिसर को साउथ थीम पर सजाया जाएगा। कलकत्ता के 30 कारीगरों द्वारा केले के तने से कदली वाटिका बनाई जाएगी। मथुरा से लाए गए विभिन्न किस्मों के फूलों से वाटिका को आकर्षक स्वरूप दिया जाएगा। इस दौरान 56 भोग भी समर्पित किए जाएंगे एवं भक्तों को प्रसादी वितरित की जाएगी।
#आज #कदल #वटक #म #दरशन #दग #पतरशवर #हनमन #सउथ #थम #पर #सजग #परसर #लजर #लइट #श #म #दखग #भगवन #क #वभनन #मदरए #Indore #News
#आज #कदल #वटक #म #दरशन #दग #पतरशवर #हनमन #सउथ #थम #पर #सजग #परसर #लजर #लइट #श #म #दखग #भगवन #क #वभनन #मदरए #Indore #News
Source link