20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
डायरेक्टर राकेश रोशन इन दिनों अपनी डॉक्यूमेंट्री द रोशन्स को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री की वर्तमान स्थिति के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि भले ही युवा पीढ़ी के पास नए और अच्छे विचार हैं, लेकिन आजकल की फिल्मों में वो बात नहीं है, जो 80s और 90s की फिल्मों में हुआ करती थी।
स्क्रीन के साथ बातचीत के दौरान राकेश रोशन ने कहा, ‘आज की युवा पीढ़ी के पास नए और अच्छे विचार हैं। वे जो फिल्में बना रहे हैं, उनमें कहानी तो बहुत अच्छी होती है, लेकिन वे सिर्फ एक छोटे दर्शक वर्ग तक ही सीमित रहती हैं। इतना ही नहीं, उनमें वह भावनाएं भी उजागर नहीं हो पातीं, जो 80s और 90s की फिल्मों में हुआ करती थीं। इसी कारण वे लोगों पर उतना असर नहीं डाल पा रही हैं।’
उन्होंने कहा, ‘अगर साउथ इंडस्ट्री की बात करें तो वहां के फिल्म प्रोड्यूसर वही फिल्में बना रहे हैं, जैसी हम पहले बनाते थे। जो सीधे लोगों की भावनाओं से जुड़ी होती हैं।’
राकेश रोशन ने आगे कहा, ‘लंबे समय तक मेरे पिता के काम को नजरअंदाज किया गया था, लेकिन अब उनके संगीत को पहचान मिल रही है, जिसे देखकर वे भी खुश होंगे कि आखिरकार उनके बेटे ने उनका संगीत फिर से जीवित किया।’
पिता रोशन लाल नागरथ के साथ राकेश के बचपन की तस्वीर। फोटो क्रेडिट- नेटफ्लिक्स
राकेश रोशन की मानें तो उनके पिता बहुत जल्दी चल बसे और उनके बाद कोई योजना नहीं थी कि कैसे काम किया जाए। सब कुछ राकेश रोशन के लिए नया था। वह सोचते थे कि अब वे क्या करेंगे? हालांकि, वे बस काम करते गए और धीरे-धीरे सब कुछ सही हो गया।
‘द रोशन्स’ 17 जनवरी को ओटीटी पर हुई थी रिलीज
रोशन परिवार की जिंदगी पर बेस्ड डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘द रोशन्स’ 17 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। चार एपिसोड की इस सीरीज में रोशन परिवार की तीन जेनरेशन की कहानी बताई गई है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने में इस परिवार का क्या योगदान है, इसे सिनेमाई अंदाज में पेश किया गया है।
———–
इससे जुड़ी खबर पढ़ें..
रोशन परिवार पर क्यों बनाई गई डॉक्यूमेंट्री:राकेश रोशन बोले- सर्चिंग में पिता का नाम नहीं मिला, तब लगा ‘रोशन्स’ के बारे में बताना जरूरी
इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज के प्रोड्यूसर राकेश रोशन और डायरेक्टर शशि रंजन ने दैनिक भास्कर से बातचीत की है। करण अर्जुन, कहो ना प्यार है और कोई मिल गया जैसी फेमस फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर राकेश रोशन ने उस सोच और विजन पर बात की, जिसकी वजह से यह सीरीज बनाई गई। पूरी खबर पढ़ें..
Source link
#आज #क #फलम #म #80s #और #90s #जस #बत #नह #रकश #रशन #बल #कहन #त #अचछ #हत #ह #लकन #भवनए #नजर #नह #आत
2025-02-01 01:00:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Frakesh-roshan-says-emotions-we-had-in-our-films-in-80s-and-90s-are-missing-in-today-movies-134390521.html