कांची से प्रारंभ हुई श्री राम महायंत्र विशाल रथ यात्रा बुधवार दोपहर जबलपुर जिले में प्रवेश करेगी। शहर में जगह-जगह यात्रा के स्वागत के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है। रथ यात्रा सिवनी जिले से बरगी के रास्ते प्रवेश करेगी।
.
तिरूपति से अयोध्या तक की इस यात्रा के जबलपुर पहुंचने पर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने सभी अधिकारियों और जबलपुर वासियों से श्री राम महा यंत्र रथ का भव्य स्वागत करने की अपील की है। बता दें कि श्री राम महायंत्र 180 किलो का है और पूरी तरह से गोल्ड प्लेटेड है।
ऐसा रहेगा जबलपुर में श्री राम यंत्र का प्रवेश मार्ग
- श्री राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या में श्री राम महायन्त्र (180 KG gold plated) की स्थापना की जा रही है।
- शाम लगभग 4.30 बजे श्रीराम महायंत्र रथ को पिसनहारी की मढ़िया के पास दर्शन के लिए रोका जाएगा।
- इसके बाद रथ सूपाताल, छोटीलाइन, बंदरिया तिराहा होते हुए गौरीघाट पहुंचेगी।
- गौरी घाट में साधु संतों व लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह तथा अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा पूजन अर्चन किया जाएगा।
- श्री राम महायंत्र रथ यात्रा सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेगी।
- रथ गुरुवार की सुबह लगभग 10 बजे कटनी के लिए प्रस्थान करेगा।
#आज #जबलपर #पहचग #शररम #महयतर #यतर #शहर #म #जगहजगह #हग #सवगत #तरपत #स #अयधय #क #यतर #म #PWD #मतर #भ #हग #शमल #Jabalpur #News
#आज #जबलपर #पहचग #शररम #महयतर #यतर #शहर #म #जगहजगह #हग #सवगत #तरपत #स #अयधय #क #यतर #म #PWD #मतर #भ #हग #शमल #Jabalpur #News
Source link