ऐसा है दादाजी मंदिर का वर्तमान ढ़ांचा।
खंडवा के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक होगी। पिछली मीटिंग में दादाजी मंदिर निर्माण को लेकर चर्चा की गई थी। लाल पत्थर और मार्बल को लेकर आर्किटेक्ट को बुलाने की बात पर सहमति बनी थी। इस मीटिंग में मंदिर ट्र
.
चारों पक्षों के आर्किटेक्ट से सामूहिक मीटिंग में कलेक्टर ऋषव गुप्ता और सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल वन टू वन चर्चा करेंगे। बता दें कि मंदिर का निर्माण कार्य दादा दरबार ट्रस्ट ने शुरू कराया था। जिस पर आपत्ति के बाद प्रशासन ने मंदिर निर्माण पर रोक लगा दी थी। पिल्लर्स के लिए जो गड्ढे खोदे गए थे, त्योहारों पर भीड़ को देखते हुए उन्हें भी समतल कर दिया। विवाद लाल पत्थर और मार्बल के साथ पिल्लर्स की संख्या को लेकर है।
दादा दरबार पब्लिक ट्रस्ट ने लाल पत्थर से (108 खंबे) मंदिर निर्माण करने का फैसला लिया था। इधर, छोटे सरकार के अनुयायी चाहते है कि, मंदिर निर्माण को लेकर 1992 में ही मार्बल बुला लिया गया था, जिसे मंदिर ट्रस्ट को दान किया गया लेकिन उन्होंने स्वीकार नहीं किया। वो मार्बल आज भी रखा है, उन्होंने 84 खंभों के मंदिर का मॉडल भी दिया।
हालांकि, संपत्ति मंदिर ट्रस्ट की है और सभी अधिकार ट्रस्ट के पास सुरक्षित है। ऐसे में विवाद को देखते हुए जिला प्रशासन ने हस्तक्षेप किया है। ताकि एक राय बन सकें।
पिछली मीटिंग में ट्रैफिक, सिंहस्थ पर हुई थी चर्चा
20 फरवरी की बैठक के एजेंडे में जिले की यातायात व्यवस्था, सिंहस्थ-2028 के आयोजन के संबंध में, श्रीदादाजी मंदिर ट्रस्ट के निर्माण कार्यों, रिंग रोड बायपास के प्रस्ताव को शामिल किया गया था। हालांकि श्री दादाजी मंदिर निर्माण को लेकर सांसद पाटिल ने दिशा से अलग सभी पक्षों के साथ बैठक की थी। जिसमें तय हुआ था कि मंदिर निर्माण पर मार्च के पहले सप्ताह में दोबारा चर्चा होगी।
#आज #ददज #मदर #नरमण #पर #ह #सकत #ह #फसल #चर #पकष #क #आरकटकट #स #कलकटरससद #करग #चरच #Khandwa #News
#आज #ददज #मदर #नरमण #पर #ह #सकत #ह #फसल #चर #पकष #क #आरकटकट #स #कलकटरससद #करग #चरच #Khandwa #News
Source link