0

आज पोल शिफ्टिंग के लिए बिजली कटौती: खिलचीपुर सहित आसपास के गांवों में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी बिजली सप्लाई – rajgarh (MP) News

जिले के खिलचीपुर में सिटी पोर्शन रोड का निर्माण कार्य जारी है। इस दौरान बिजली की लाइन शिफ्ट करने के कारण खिलचीपुर शहर और आसपास के गांवों में बिजली सप्लाई करीब 6 घंटे बंद रहेगी। यह कटौती सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगी।

.

बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि खिलचीपुर में लाइन शिफ्टिंग का काम सुरक्षा के तहत किया जा रहा है, ताकि रोड निर्माण में कोई रुकावट न हो। शाम 4 बजे तक काम पूरा होते ही बिजली सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।

अधिकारियों ने खिलचीपुर सहित संबंधित गांव के लोगों से अपील की है कि वे इस असुविधा को ध्यान में रखते हुए अपनी जरूरी तैयारियां पहले से कर लें। विशेष रूप से, जिनके पास बिजली पर निर्भर काम हैं, वे वैकल्पिक व्यवस्था करें।

बिजली विभाग ने यह भी कहा है कि वे इस काम को समय पर पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे, ताकि लोगों को ज्यादा परेशानी न हो। यदि किसी को अधिक जानकारी चाहिए, तो वह विभाग से संपर्क कर सकता है।

#आज #पल #शफटग #क #लए #बजल #कटत #खलचपर #सहत #आसपस #क #गव #म #सबह #स #शम #बज #तक #बद #रहग #बजल #सपलई #rajgarh #News
#आज #पल #शफटग #क #लए #बजल #कटत #खलचपर #सहत #आसपस #क #गव #म #सबह #स #शम #बज #तक #बद #रहग #बजल #सपलई #rajgarh #News

Source link