0

आज मकरोनिया इलाके में बंद रहेगी बिजली: 33 और 11 केवी सब स्टेशन पर होगा मेंटेनेंस कार्य, 2 घंटे बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति – Sagar News

सागर में बारिश का सीजन खत्म होने के बाद बिजली कंपनी पोस्ट मानसून मेंटेनेंस कर रही है। जिसके तहत 28 अक्टूबर सोमवार को 33 और 11 केवी सब स्टेशन का मेंटेनेंस कार्य किया जाना है। मेंटेनेंस के चलते सुबह 8 बजे से 10 बजे तक मकरोनिया सब स्टेशन से निकलने वाले

.

इन क्षेत्रों में बंद रहेगी बिजली मेंटेनेंस के कारण एमपीईबी ऑफिस, एमपीईबी कॉलोनी, मकरोनिया थाना, 72 क्वाटर, पुरानी मकरोनिया, नई मकरोनिया, नगर पालिका ऑफिस, मंगल भवन एरिया, जाग्रति नगर, गोमती बाई स्कूल, मुक्तिधाम घाट मकरोनिया, घटिया नीचे, साकार कॉलोनी, जनकपुरी कॉलोनी, परशुराम मंदिर, सागर स्टेट कॉलोनी, बड़तुमा, मंगलमूर्ति आदि क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से 10 बजे तक बिजली बंद रहेगी।

बिजली संबंधी शिकायतों के लिए उपभोक्ता 1912 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा पावर हाउस बिजली सेवाकेंद्र के नंबर 223131, 224141, सदर विद्युत सेवाकेंद्र नंबर 238441 और मकरोनिया विद्युत सेवाकेंद्र के नंबर 231141 पर संपर्क किया जा सकता है।

#आज #मकरनय #इलक #म #बद #रहग #बजल #और #कव #सब #सटशन #पर #हग #मटनस #करय #घट #बधत #रहग #वदयत #आपरत #Sagar #News
#आज #मकरनय #इलक #म #बद #रहग #बजल #और #कव #सब #सटशन #पर #हग #मटनस #करय #घट #बधत #रहग #वदयत #आपरत #Sagar #News

Source link