0

आज सीजन का आखिरी सफर करेगी हेरिटेज ट्रेन: रेलवे कल से बंद कर रहा संचालन; अब मानसून में होगी शुरू – Indore News

पातालपानी से कालाकुंड के बीच के हेरिटेज ट्रेन 16 मार्च से बंद हो रही है।

पातालपानी से कालाकुंड के बीच के यात्रियों को प्राकृतिक नजारों को दिखाने वाली हेरिटेज ट्रेन 16 मार्च से बंद होने जा रही है। गर्मी की शुरुआत में हर साल रेलवे इस ट्रेन को बंद कर देता है और मानसून सीजन में दोबारा शुरू करता है। रेलवे ने आदेश जारी करते हुए

.

रेलवे पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया-

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के पातालपानी से कालाकुंड के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 2965/52966 पातालपानी- कालाकुंड-पातालपानी हेरिटेज ट्रेन का संचालन 16 मार्च तक अस्थाई रूप से बंद करने के आदेश दिए हैं। 2024 में मानसून सीजन में इसे सप्ताह में तीन दिन संचालित किया जाता था। दिसंबर से रविवार को ही संचालन शुरू किया था।

QuoteImage

गर्मी में कम हो जाते हैं यात्री इंदौर के पास पातालपानी से कालाकुंड के बीच चलने वाली हेरिटेज ट्रेन में यात्रियों की संख्या बारिश के मौसम में अच्छी होती है। लेकिन बारिश के बाद यात्री कम होने लगते हैं। गर्मी में तो बिल्कुल ही कम हो जाते हैं।

बढ़ती गर्मी और यात्रियों की संख्या में कमी के चलते रेलवे प्रबंधन अब इसके संचालन को स्थगित करने का निर्णय लिया है। इसे आगामी आदेश तक स्थगित किया गया है। बता दें कि बारिश के दौरान इस ट्रेन में लंबी वेटिंग होती है और अतिरिक्त कोच लगाने पड़ते हैं।

ट्रेन में 5 कोच है, आगे भी यही क्रम रहेगा पातालपानी-कालाकुंड के बीच हेरिटेज ट्रेन दो विस्टाडोम C-1 और C-2 (AC चेयर-कार) कोच और 3 नॉन-AC D-1, D-2 और D-3 कोच के साथ चल रही है। वहीं आगे भी मानसून में जब दोबारा शुरू होगी तो यह इसी क्रम में चलेगी।

विस्टाडोम के एक कोच में 60 सीटें हैं। इसमें AC चेयर-कार का किराया 265 रुपए, जबकि नॉन-AC चेयर-कार का किराया 20 रुपए प्रति टिकट हैं। नॉन-AC चेयर-कार के दो कोच हैं। बता दें की हेरिटेज ट्रेन में आने-जाने का अलग-अलग टिकट लेना होता है।

2 घंटे रुकती है कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन पातालपानी से कालाकुंड 2 घंटे में पहुंचती है। वापसी में कालाकुंड से पातालपानी तक आने में ट्रेन को एक घंटा लगता है। ट्रेन कालाकुंड पहुंचने के बाद वहां लोगों को घूमने के दौरान करीब दो घंटे खड़ी रहती हैं। इस दौरान यात्री कालाकुंड के झरने और पहाड़ों की सैर कर सकते हैं। ट्रेन का सप्ताह में एक दिन, रविवार को, भी यही समय रहेगा।

हजारों रुपए हो रहे खर्च रेल अफसरोंं से मिली जानकारी के अनुसार पातालपानी से कालाकुंड जाने में ट्रेन में एक इंजन लगता है। वहीं वापसी में घाट होने से दो इंजन लगाए जाते हैं। इससे एक ट्रीप में ट्रेन में करीब 150 लीटर डीजल लगता है, जिसमें लगभग 15 से 20 हजार रुपए का खर्च आता है। डीजल की आपूर्ति महू से लोडिंग वाहन द्वारा की जाती है।

2018 में हुई थी शुरुआत पातालपानी से कालाकुंड की वादियों के ट्रैक को 2018 में हेरिटेज ट्रैक घोषित किया गया था। इसी के साथ प्रदेश की एकमात्र हेरिटेज ट्रेन की शुरुआत हुई थी। महू-पातालपानी-कालाकुंड तक चलने वाली यह हेरिटेज ट्रेन शुरुआत से ही यात्रियों को खूब रास आई।

प्रत्येक वर्ष वर्षा काल में इसका संचालन किया जा रहा था। बता दें कि यह रेलवे लाइन 1877 में बिछाई गई थी। कुछ वर्ष पहले इस ट्रैक को बंद करने की योजना थी, लेकिन पर्यटन स्थल को देखते हुए यहां छोटी ट्रेन चालू रखी गई थी।

#आज #सजन #क #आखर #सफर #करग #हरटज #टरन #रलव #कल #स #बद #कर #रह #सचलन #अब #मनसन #म #हग #शर #Indore #News
#आज #सजन #क #आखर #सफर #करग #हरटज #टरन #रलव #कल #स #बद #कर #रह #सचलन #अब #मनसन #म #हग #शर #Indore #News

Source link