0

आज से चित्रकूट में पांच दिनी दीपावली मेला शुरू: धनतेरस पर भगवान कामतानाथ के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु – Satna News

धनतेरस के त्यौहार के साथ ही भगवान श्रीराम की तपस्थली चित्रकूट में पांच दिवसीय दीपदान मेले का शुभारंभ हो गया। मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए प्रशासनिक तौर पर व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सतना कलेक्टर व एसपी ने मेला क्षेत्र का भ्रमण कर व

.

मंगलवार की शाम से ही श्रद्धालु भगवान श्रीराम की तप स्थली रही चित्रकूट तीर्थ में पहुंचने लगे हैं। धनतेरस से भाई दूज तक चलने वाले इस मेले में देश भर से भक्त चित्रकूट पहुंच कर पावन सलिला मंदाकिनी में डुबकी लगा कर दीपदान करते हैं। श्रद्धालु भगवान कामतानाथ के दर्शन कर कामदगिरि पर्वत की प्रदक्षिणा करते हैं। परीवा के दिन यहां दीवारी नृत्य की धूम रहती है। चित्रकूट में ही गधों का प्रसिद्ध मेला भी इसी दौरान लगता है।

मंगलवार को चित्रकूट में पांच दिवसीय दीपदान मेले का शुभारंभ हुआ।

12 जिलों के पुलिस कर्मियों की तैनाती मेले में सुरक्षा के लिए चित्रकूट मेला क्षेत्र को 11 जोन में बांटा गया है। यहां तीन संभागों के 12 जिलों के लगभग डेढ़ हजार पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। पुलिस मुख्यालय भोपाल से भी 7 अधिकारी चित्रकूट आए हैं जबकि बटालियन के 60 जवानों की भी तैनाती की गई है। मंदाकिनी के घाटों पर एसडीआरएफ के जवानों को तैनात किया गया है। मेला क्षेत्र की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन लगाए गए हैं। इसके अलावा यूपी के चित्रकूट जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा इंतजाम किए हैं।

धनतेरस से भाई दूज तक चलने वाले इस मेले में देश भर से भक्त दीपदान करने आते हैं।

धनतेरस से भाई दूज तक चलने वाले इस मेले में देश भर से भक्त दीपदान करने आते हैं।

दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए प्रशासन ने मेला क्षेत्र में प्रतीक्षालय, प्रसाधन और पार्किंग स्थल बनाए हैं। खोया-पाया केंद्र स्थापित कर उद्घोषणा का प्रबंध भी किया गया है। एसडीएम, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक और पटवारियों को तैनात किया गया है।

कलेक्टर-एसपी ने किया निरीक्षण मंगलवार की शाम मेला शुरू होने पर सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा और एसपी आशुतोष गुप्ता ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कामतानाथ मन्दिर, मंदाकिनी घाट, आश्रय स्थल सहित अन्य स्थानों का भ्रमण किया। इस दौरान एसडीएम मझगवां जितेंद्र वर्मा भी उनके साथ रहे।

सतना कलेक्टर और एसपी ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया।

सतना कलेक्टर और एसपी ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया।

मेले में एसडीएम, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक और पटवारियों को तैनात किया गया है।

मेले में एसडीएम, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक और पटवारियों को तैनात किया गया है।

#आज #स #चतरकट #म #पच #दन #दपवल #मल #शर #धनतरस #पर #भगवन #कमतनथ #क #दरशन #करन #पहच #शरदधल #Satna #News
#आज #स #चतरकट #म #पच #दन #दपवल #मल #शर #धनतरस #पर #भगवन #कमतनथ #क #दरशन #करन #पहच #शरदधल #Satna #News

Source link