मध्यप्रदेश में आठवीं कक्षा की परीक्षा के दौरान पेपर लीक होने का मामला सामने आया है। मंगलवार को आयोजित परीक्षा से आधे घंटे पहले आठवीं कक्षा का प्रश्नपत्र वॉट्सऐप ग्रुप पर वायरल हो गया। यह घटना सागर जिले की बताई जा रही है, जहां से पेपर लीक हुआ और इसे स
.
परीक्षा हुई देरी से, 64 हजार विद्यार्थी हुए शामिल
पेपर लीक होने के चलते राजधानी भोपाल सहित कुछ अन्य जिलों में परीक्षा आधे घंटे की देरी से शुरू हुई। राजधानी भोपाल के 250 परीक्षा केंद्रों पर 64 हजार विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 810 छात्र गैरहाजिर रहे।
सागर जिले से लीक हुआ था प्रश्नपत्र
शिक्षा विभाग की प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि प्रश्नपत्र सागर जिले से लीक हुआ था। सागर जिले के डीपीसी गिरीश मिश्रा ने पुष्टि की कि मामले की जांच के बाद एक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
राजधानी पर कोई असर नहीं: अधिकारी
अधिकारियों ने बताया कि राजधानी में परीक्षा पर कोई सीधा असर नहीं पड़ा, क्योंकि हर जिले के लिए अलग-अलग प्रश्नपत्र तैयार किए जाते हैं। हालांकि, कुछ परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र वितरण में देरी जरूर हुई।
शिक्षा विभाग करेगा कड़ी कार्रवाई
राज्य शिक्षा केंद्र को पूरे मामले की रिपोर्ट भेजी जा रही है। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।इस घटना के बाद परीक्षाओं की सुरक्षा और पेपर लीक रोकने के उपायों पर सवाल खड़े हो गए हैं। शिक्षा विभाग अब इस समस्या से निपटने के लिए सख्त कदम उठाने की तैयारी कर रहा है।
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhopal%2Fnews%2Fclass-8th-paper-leaked-sagar-incident-134541551.html
#आठव #ककष #क #परच #लक #सगर #क #घटन #पपर #स #आध #घट #पहल #वहटसएप #गरप #पर #आ #गय #थ #परच #एक #शकषक #ससपड #Bhopal #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/bhopal/news/class-8th-paper-leaked-sagar-incident-134541551.html