0

आतंकवाद के मुद्दे पर साथ आए भारत और नाइजीरिया, डोभाल और रिबाडु के बीच हुई अहम चर्चा – India TV Hindi

India NSA Ajit Doval (R) and Nigeria NSA Nuhu Ribadu (L)- India TV Hindi

Image Source : MEA
India NSA Ajit Doval (R) and Nigeria NSA Nuhu Ribadu (L)

India and Nigeria Talks: भारत के एनएसए अजीत डोभाल और नाइजीरिया के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नुहू रिबाडु के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है। अजीत डोभाल के निमंत्रण पर नाइजीरिया के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नुहू रिबाडु 4 से 5 नवंबर 2024 को भारत के दौरे पर हैं। नुहू रिबाडु का यह दौरा इसलिए अहम माना जा रहा है क्योंकि इस दौरान भारत और नाइजीरिया के बीच रणनीतिक और आतंकवाद विरोधी वार्ता हुई है। अपनी यात्रा के दौरान, नाइजीरिया के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने मानेसर में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के परिसर का भी दौरा किया।

इन मुद्दों पर हुई चर्चा

भारत और नाइजीरिया के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों ने आतंकवाद, उग्रवाद, कट्टरपंथ, साइबरस्पेस के माध्यम से, साथ ही अंतरराष्ट्रीय अपराध, हथियारों और नशीली दवाओं की तस्करी से उत्पन्न खतरों को लेकर गहन चर्चा की। इस दौरान चुनौतियों से निपटने और रणनीतिक तौर पर भारत-नाइजीरिया के बीच साझेदारी बढ़ाने पर भी बातचीत हुई। 

‘आतंकवाद स्वीकार नहीं’

बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने आतंकवाद के सभी स्वरूपों के खिलाफ अपनी लड़ाई को बढ़ाने के लिए सहयोग की बात कही। दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि किसी भी रूप या अभिव्यक्ति में आतंकवाद का कोई औचित्य नहीं हो सकता है। इस दौरान दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार द्विपक्षीय क्षमता निर्माण में सहयोग बढ़ाने और अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने पर भी सहमत हुए। 

यह भी पढ़ें:

US Election: अंतिम चुनावी रैली में दिखा ट्रंप का अलग अंदाज, भीड़ के सामने किया डांस

US Presidential Election: कब पता चलेगा किसने जीता चुनाव, यहां जानें अहम सवालों के जवाब

Latest World News



Source link
#आतकवद #क #मदद #पर #सथ #आए #भरत #और #नइजरय #डभल #और #रबड #क #बच #हई #अहम #चरच #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/asia/india-and-nigeria-strategic-and-counter-terrorism-dialogue-know-details-2024-11-05-1088520