0

आदर्श अहिरवार समाज संगठन के जिला अध्यक्ष का चुनाव: तीन प्रत्याशी मैदान में; 4 तहसील अध्यक्ष निर्विरोध, दो तहसीलों में 2-2 लोग आमने-सामने – Harda News

हरदा में रविवार को आदर्श अहिरवार समाज संगठन के जिलाध्यक्ष और दो तहसीलों के अध्यक्ष पद के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी हुई। समाज के मुख्य निर्वाचन अधिकारी केएल जाटव ने बताया कि पहली बार समाज में चुनाव के जरिए अध्यक्ष का चयन किया गया। जिले की सभी छह तहसीलो

.

जिलाध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में

जिलाध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी पेश की। इनमें वर्तमान जिलाध्यक्ष मुरली रंगीले, रामस्वरूप निमारे और धीरज चौहान शामिल थे। वहीं, हरदा और हंडिया तहसील अध्यक्ष के लिए दो-दो प्रत्याशी चुनाव में उतरे।

हरदा तहसील अध्यक्ष के लिए रामपाल बामने और सुनील लोहारे आमने-सामने है। जबकि हंडिया तहसील अध्यक्ष के लिए किशोरीलाल निवारे और अमरसिंह नंदमेहर ने अपनी दावेदारी पेश की। सिराली, रहटगांव, टिमरनी और खिरकिया में केवल एक-एक नामांकन आने के कारण तहसील अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए। हरदा और हंडिया तहसील में मतदान के जरिए अध्यक्ष चुने गए।

वोट देने के लिए पहुंचे समाज के लोग।

पहचान पत्र के आधार पर वोट डालने का मौका

समाज के 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को उनके पहचान पत्र के आधार पर वोट डालने का मौका दिया गया। मतदान के लिए हरदा में खेड़ीपुरा स्थित संत रविदास मंदिर में तीन, हंडिया में दो और टिमरनी, रहटगांव, सिराली एवं खिरकिया में एक-एक मतदान केंद्र बनाए गए थे।

#आदरश #अहरवर #समज #सगठन #क #जल #अधयकष #क #चनव #तन #परतयश #मदन #म #तहसल #अधयकष #नरवरध #द #तहसल #म #लग #आमनसमन #Harda #News
#आदरश #अहरवर #समज #सगठन #क #जल #अधयकष #क #चनव #तन #परतयश #मदन #म #तहसल #अधयकष #नरवरध #द #तहसल #म #लग #आमनसमन #Harda #News

Source link