0

आदिनाथ महिला मंडल की मासिक बैठक में दिखा उत्साह: भक्तामर पाठ, धार्मिक प्रश्नोत्तरी और मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन – Indore News

इंदौर के बृजेश्वरी क्षेत्र में स्थित आदिनाथ महिला मंडल की मासिक बैठक में सदस्यों ने भक्ति और मनोरंजन का अनूठा संगम देखा। बैठक की शुरुआत पवित्र भक्तामर पाठ से हुई, जिसके पश्चात कार्यक्रम की संयोजिका पूनम जैन ने धार्मिक प्रश्नोत्तरी का रोचक आयोजन किया।

.

कार्यक्रम में सदस्यों ने विभिन्न मनोरंजक खेलों में भाग लिया और गायन-नृत्य की प्रस्तुतियां दीं। आयोजन में स्वादिष्ट कटोरी चाट और केक की व्यवस्था की गई थी। इसी दौरान फरवरी माह में जन्मदिन और विवाह वर्षगांठ मनाने वाले सदस्यों का विशेष अभिनंदन किया गया।

प्रतियोगिताओं में कविता जैन, नीतिका जैन, शालिनी जैन और रजनी समैया ने पुरस्कार प्राप्त किए। कार्यक्रम में शिल्पा जैन, निहारिका जैन, किरण दोषी, संध्या जैन, शिल्पी जैन, ऋतु जैन, राजकुमारी जैन, भारती जैन, रीना पोरवाल, रेनू जैन, प्रियंका जैन, संध्या जैन, सोनू जैन, कुसुम सिंघी, शालिनी जैन, प्रति जैन और रुचि चोविशया जैन सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे। समग्र कार्यक्रम धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का सफल आयोजन रहा।

#आदनथ #महल #मडल #क #मसक #बठक #म #दख #उतसह #भकतमर #पठ #धरमक #परशनततर #और #मनरजक #गतवधय #क #आयजन #Indore #News
#आदनथ #महल #मडल #क #मसक #बठक #म #दख #उतसह #भकतमर #पठ #धरमक #परशनततर #और #मनरजक #गतवधय #क #आयजन #Indore #News

Source link