0

आदिवासियों के बीच मनाई सार्थक दीपावली: 150 लोगों को मिठाई, पटाखे, कपड़े व बर्तन भेंट किए – Khargone News

जनहित मेडिकल एसोसिएशन की टीम ने आदिवासी बस्ती में सार्थक दीपावली मनाई। शुक्रवार शाम 7 बजे कसरावद क्षेत्र के वोटा में आदिवासी मजदूरों के परिवारों के 150 से ज्यादा बच्चों व महिलाओं को मिठाई, कपड़े व बर्तन उपहार में दिए गए।

.

बच्चों को पठाखे, मिठाई व टी शर्ट मिले व महिलाओं को बरतन व साड़ी। सभी को वोटा चौराहे पर एकत्रित किया गया। एसोसिएशन सीईओ विकास पाटीदार ने दीपावली की सामग्री से दी। इस दौरान महेंद्र पाटीदार, कुलदीप पटेल, विष्णु केवट, सुधीर पटेल सहित अन्य एसोसिएशन सदस्य मौजूद थे।

इसके पहले जनहित मेडिकल एसोसिएशन ने कसरावद, महेश्वर, मंडलेश्वर व धरमपुरी उप जेल में बंदियों के साथ दीपावली मनाई। वहां जरूरत की सामग्री उपलब्ध कराई गई।

एसोसिएशन के सीईओ विकास ने कहा- समाज में जरूरतमंदों के बीच सहयोग के लिए हम सभी को आगे आना चाहिए। दीपावली पर्व सबके लिए है। हमें यह नहीं सोचना है कि हम योग्य बन जाएंगे तब मदद करेंगे। जिस मुकाम पर है उसके मुताबिक जो भी बन पड़े वह जरूरतमंदों की मदद जरूर करना चाहिए।

Source link
#आदवसय #क #बच #मनई #सरथक #दपवल #लग #क #मठई #पटख #कपड #व #बरतन #भट #कए #Khargone #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/khargone/news/meaningful-diwali-celebrated-among-tribals-133894470.html