0

आदिवासी गर्ल्स हॉस्टल में बच्चियों की तबीयत बिगड़ी: आजाक मंत्री के गृहक्षेत्र का मामला, AC बोलीं- घबराहट की शिकायत, 7 एडमिट – Khandwa News

खंडवा के आदिवासी गर्ल्स हॉस्टल में रविवार रात अचानक छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई। सूचना मिलने पर आजाक विभाग के अफसर व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। बच्चियों का हेल्थ चेकअप किया गया। 7 बच्चियों को घबराहट की शिकायत थी, जिन्हें इलाज

.

मामला आजाक मंत्री विजय शाह की गृह विधानसभा के ग्राम रजूर स्थित हॉस्टल का हैं। विभाग की असिस्टेंट कमिश्नर आशा चौहान का कहना है कि, बच्चियों का स्वास्थ्य बिगड़ने की जानकारी मिली थी। बीएमओ के साथ हॉस्टल पहुंचे हैं। भोजन-पानी में कोई समस्या नहीं हैं। लेकिन बच्चियों को घबराहट की शिकायत हाे रही थी। 7 बच्चियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है। हालांकि, उन सभी बच्चियों की हालत स्थिर हैं।

#आदवस #गरलस #हसटल #म #बचचय #क #तबयत #बगड़ #आजक #मतर #क #गहकषतर #क #ममल #बल #घबरहट #क #शकयत #एडमट #Khandwa #News

Source link