सीधी जिले की कमर्जी थाना अंतर्गत ग्राम लकोड़ा में जमीनी विवाद के कारण एक व्यक्ति के सिर पर धारदार हथियार से वार किया गया। जिसकी वजह से उसके सिर पर गंभीर रूप से चोट आई है। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।
.
घटना उसे वक्त की है जब राजकरण यादव आज बुधवार सुबह 8 बजे अपने घर के बाहर धूप ले रहे थे। जहां पीछे से उनके परिवार के लालू यादव आए और उनके साथ एक और व्यक्ति आया जिसने पीछे से उनके सिर पर लालू यादव ने टंगी मार दी। जिसकी वजह से काफी खून बहने लगा और रोने व चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के अन्य सदस्य भी आ गए। जिसे देखकर लालू यादव और उसका साथी मौके से भाग निकला। इसके बाद घायल की परिजन मुन्नी बाई ने 108 एंबुलेंस को फोन किया। एंबुलेंस से राजकरण यादव को जिला अस्पताल लेकर आए।
राजकरण यादव ने जानकारी देते हुए बताया है कि लालू यादव मेरे परिवार का ही वाला है। आधे एकड़ जमीन के लिए यह विवाद कई सालों से चल रहा है। जमीन का केस भी तहसील न्यायालय में चल रहा है। मैंने पहले कहा था कि जब तक फैसला नहीं होता है तब तक उसे जमीन का उपयोग ना तो मैं करूंगा और ना ही आप करना। उस समय तो सहमति बन गई लेकिन फिर आज मेरे ऊपर अचानक उसने हमला कर मुझे घायल कर दिया। यह विवाद पिछले 3 सालों से चल रहा है।
वहीं पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी कमर्जी पवन सिंह ने बताया कि मारपीट की घटना है। जहां जमीनी विवाद का कारण बताया जा रहा है। हम पूरे मामले की जांच करेंगे, फिलहाल घायल होने की वजह से पहले उन्हें अस्पताल भिजवा दिया गया है। आवेदन आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।
#आध #एकड #जमन #क #लए #हआ #ववद #सर #पर #मर #टग #गरम #लकड़ #क #ह #घटन #Sidhi #News
#आध #एकड #जमन #क #लए #हआ #ववद #सर #पर #मर #टग #गरम #लकड़ #क #ह #घटन #Sidhi #News
Source link