रविवार को विजय नगर लालघाटी स्थित सिंधी समाज उत्थान पंचायत के चुनाव में शिक्षाविद व युवा समाजसेवी आनंद सबधाणी को निर्विरोध अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस अवसर पर चुनाव अधिकारी बसंत चेलानी द्वारा उन्हें निर्वाचन पत्र सौंपा गया। इसके अलावा पंचायत के 7 पदाध
.
अध्यक्ष सबधाणी ने सभी को साथ लेकर काम करने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि सिंधी समाज उत्थान पंचायत समाज के पर्वों त्योहारों को उत्साह उमंग के साथ मनाती हैं। युवाओं की शिक्षा के लिए काम करती है। विजय नगर सहित आसपास में निवास कर रहे सिंधी समाज की समस्याओं को भी उठाती है। वहीं भाषा समाज सिंधियत के संवर्धन के लिए पंचायत लगातार प्रयास करती रहती है।
#आनद #सबधण #नरवरध #सध #समज #क #अधयकष #नयकत #बसत #चलन #न #क #सध #समज #उतथन #पचयत #क #नए #पदधकरय #क #घषण #Bhopal #News
#आनद #सबधण #नरवरध #सध #समज #क #अधयकष #नयकत #बसत #चलन #न #क #सध #समज #उतथन #पचयत #क #नए #पदधकरय #क #घषण #Bhopal #News
Source link