टीकमगढ़ पुलिस ने बुधवार को आबकारी विभाग की टीम पर हमला करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई सरकारी रिवॉल्वर, पांच जिंदा कारतूस और अन्य सरकारी दस्तावेज बरामद किए हैं।
.
आरोपियों ने कार्रवाई के दौरान किया था हमला
घटना 10 जनवरी की है। आबकारी उप निरीक्षक विजय सिंह चंदेल की टीम अवैध शराब की सूचना पर ग्राम वीरऊ में संतोष यादव के घर छापेमारी करने गई थी। जब टीम कार्रवाई कर रही थी, तभी संतोष यादव, उनकी पत्नी वीरवती, पिता खुशीराम, रिंकू यादव और दो अन्य लोगों ने टीम पर हमला कर दिया। हमलावरों ने न केवल टीम के साथ मारपीट की, बल्कि सब इंस्पेक्टर की सर्विस रिवॉल्वर, कारतूस और शासकीय दस्तावेज भी छीन ली थी।
पुलिस ने एएसपी सीताराम और जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम के नेतृत्व में 7 टीमें गठित की। गिरफ्तार आरोपियों में रिंकू यादव (29), संतोष यादव (52), महेश विश्वकर्मा (23), वीरवती (48), खुशीराम यादव (72) और बृजनाथ कुशवाहा (23) शामिल हैं।
पुलिस ने आरोपियों से लूटी गई सरकारी रिवाल्वर, 5 कारतूस, बैग और दस्तावेजों के अलावा सब इंस्पेक्टर के स्टार, फ्लैग, एक 315 बोर का कट्टा, दो जिंदा कारतूस और तीन लाठियां भी बरामद की हैं। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें…
टीकमगढ़: आबकारी टीम पर हमले का मामला:SI के कंधे और उंगली में फ्रैक्चर; आरक्षक के सिर में चोट, 7 पर केस दर्ज
टीकमगढ़ जिले के दिगौड़ा थाना क्षेत्र के वीरऊ गांव में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने गई आबकारी टीम पर जानलेवा हमला कर दिया गया। इस हमले में आबकारी उप निरीक्षक विजय सिंह चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए। पूरी खबर पढ़ें…
#आबकर #टम #पर #हमल #करन #वल #आरप #पकडए #सरकर #रवलवर #करतस #और #दसतवज #बरमद #एक #परवर #क #सदसय #भ #शमल #Tikamgarh #News
#आबकर #टम #पर #हमल #करन #वल #आरप #पकडए #सरकर #रवलवर #करतस #और #दसतवज #बरमद #एक #परवर #क #सदसय #भ #शमल #Tikamgarh #News
Source link