सीधी जिले में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा मझौली थाना क्षेत्र के मड़वास पुलिस चौकी के पास बुधवार रात साढ़े 10 बजे का है।
.
मृतकों की पहचान 35 वर्षीय राम गणेश पनिका, उनके 4 वर्षीय बेटे शशि पनिका और रघुवीर सिंह गौड़ (खामघाटी) के रूप में हुई है। वहीं घायलों में रामकली पनिका, बृजेश गौड़, राखी गौड़ (बच्ची) , आनंद बहादुर गौड़ और राजीव रामप्रसाद गौड़ शामिल हैं। घायल बच्ची राखी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, एक मोटरसाइकिल पर गौड़ परिवार के पांच लोग सवार थे। वहीं दूसरी बाइक पर पनिका परिवार के तीन लोग सवार थे, जिनमें पिता-पुत्र की मौत हो गई।
मड़वास चौकी प्रभारी केदार परौहा ने बताया कि सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देर रात होने के कारण मृतकों के शवों को मझौली मर्चुरी में रखा गया है, जिनका पोस्टमॉर्टम गुरुवार सुबह किया जाएगा।
#आमनसमन #बइक #टकरई #पतपतर #समत #तन #लग #क #मत #पच #लग #क #हलत #गभर #सध #स #कम #दर #मझल #म #हदस #Sidhi #News
#आमनसमन #बइक #टकरई #पतपतर #समत #तन #लग #क #मत #पच #लग #क #हलत #गभर #सध #स #कम #दर #मझल #म #हदस #Sidhi #News
Source link