18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आमिर खान के बेटे जुनैद की फिल्म लवयापा की स्पेशल स्क्रीनिंग में गुरुवार शाम सलमान खान के पिता सलीम खान पहुंचे। उन्होंने पत्नी सुशीला चरक के साथ शिरकत की। आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
आमिर के को-एक्टर रहे अनिल कपूर भी जुनैद को सपोर्ट करने स्क्रीनिंग में शामिल हुए। वहीं कॉमेडियन कपिल शर्मा, सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल जैसे सितारे भी नजर आए।
फिल्म लवयापा की स्पेशल स्क्रीनिंग की खास झलकियां…

सलमान खान के पिता सलीम खान ने स्क्रीनिंग में शिरकत की।

सलमान खान की मां सुशीला चरक भी पहुंचीं।

आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव भी स्क्रीनिंग में नजर आईं।

आमिर खान के को-एक्टर रहने अनिल कपूर भी जुनैद को सपोर्ट करने पहुंचे।

सोनाक्षी सिन्हा पति जहीर इकबाल के साथ नजर आईं।

स्क्रीनिंग से पहले कॉमेडियन कपिल शर्मा ने जुनैद के साथ तस्वीरें क्लिक कराईं।

डायरेक्टर इम्तियाज अली को भी स्क्रीनिंग में देखा गया।

स्क्रीनिंग में अर्चना पूरन सिंह, कीकू शारदा और राजीव ठाकुर के साथ पहुंचीं। हाल ही में फिल्म सेट पर अर्चना के हाथ में चोट लग गई थी।

फिल्म महाराज में जुनैद की को-एक्टर रहीं शरवरी वाघ ने भी शिरकत की।
खुशी और जुनैद की पहली थिएट्रिकल फिल्म है लवयापा
फिल्म लवयापा आज यानी 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। जुनैद के अलावा फिल्म में दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर भी हैं। यह खुशी और जुनैद की पहली थिएट्रिकल फिल्म है। इसके पहले जुनैद को फिल्म महाराज में देखा गया था, जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी। वहीं खुशी ने फिल्म द आर्चीज के जरिए एक्टिंग डेब्यू किया था। यह फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।
फिल्म लवयापा का रिव्यू यहां पढ़िए…
मूवी रिव्यू- लवयापा:नए दौर की मोहब्बत की ताजगी भरी कहानी, जुनैद-खुशी की केमेस्ट्री काबिले तारीफ

जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’ आज थिएटर में रिलीज हो गई है। अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जुनैद खान और खुशी कपूर लीड रोल में हैं। फिल्म की लेंथ 2 घंटे 18 मिनट है। इस फिल्म को दैनिक भास्कर ने 5 में से 3.5 स्टार रेटिंग दी है। पढ़ें पूरा रिव्यू…
Source link
#आमर #क #बट #क #सपरट #करन #पहच #सलमन #क #पत #लवयप #क #सकरनग #म #अनल #कपरकपल #शरम #दख #पत #क #सथ #सनकष #भ #नजर #आई
2025-02-07 04:04:19
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fsalmans-father-came-to-support-aamirs-son-134430045.html