23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आमिर खान ने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दी हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उनकी 8 फिल्में फ्लॉप हो गई थीं। हालांकि, फिर इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म दिल ने उनकी किस्मत बदल दी। अपने हालिया इंटरव्यू में इंद्र कुमार ने दिल के बारे में बात की और बताया कि यह फिल्म आमिर और उनके (इंद्र) करियर के लिए वरदान साबित हुई थी।
सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत में इंद्र कुमार ने कहा, ‘फिल्म कयामत से कयामत तक के बाद आमिर की आठ फिल्में फ्लॉप हो गई थीं। आमिर पूरी मेहनत से काम कर रहे थे, लेकिन फिल्म की सफलता निर्देशक पर निर्भर होती है, एक्टर पर नहीं। अगर फिल्म नहीं चलती, तो दोनों के करियर पर असर पड़ता। अगर दिल नहीं चलती, तो हमारे करियर पर भी सवाल उठते।’
फिल्म दिल के डायरेक्टर इंद्र कुमार।
इंद्र कुमार ने यह भी कहा कि आमिर में हमेशा टैलेंट था, उन्हें बस एक अच्छा मौका चाहिए था। इसके बाद उन्हें दिल फिल्म मिली और फिर क्या था उनका करियर ऐसे आगे बढ़ा कि उन्हें कभी पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा।
बता दें, साल 1990 में आमिर खान की फिल्म दिल रिलीज हुई थी। इस फिल्म को इंद्र कुमार ने डायरेक्ट किया था। ये उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। इस फिल्म में आमिर खान के साथ माधुरी दीक्षित नजर आईं थीं।
फिल्म दिल में आमिर खान और माधुरी दीक्षित।
आमिर खान की आखिरी रिलीज फिल्म 2022 की लाल सिंह चड्ढा थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी, जिसके बाद आमिर खान ने फिल्मों से ब्रेक लेने की अनाउंसमेंट की थी। इसके बाद आमिर ने लापता लेडीज प्रोड्यूस की थी, जो जबरदस्त हिट रही।
इस फिल्म को उनकी एक्स वाइफ किरण राव ने डायरेक्ट किया था। जल्द ही एक्टर सितारे जमीन पर से कमबैक करने वाले हैं। फिल्म में वीरेंद्र भारद्वाज की भूमिका निभाने के साथ-साथ आमिर ने इस फिल्म को प्रोड्यूस भी किया है।
Source link
#आमर #खन #क #लगतर #फलम #हई #थ #फलप #इदर #कमर #बल #एकटर #क #लए #दल #कस #वरदन #स #कम #नह #अगर #नह #चलत #त #सवल #उठत
2025-01-06 00:30:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Famir-khan-eight-flops-in-a-row-after-qsqt-claims-indra-kumar-recalls-amir-lost-confidence-134241414.html