0

आमिर खान के घर पहुंचे सलमान-शाहरुख: आमिर के 60वें बर्थडे से पहले किया सेलिब्रेट; इससे पहले अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में नजर आए थे

33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आमिर खान 14 मार्च को अपना 60वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे। इससे पहले बुधवार को एक्टर के घर पर कड़ी सिक्योरिटी नजर आई। आमिर के बर्थडे से पहले सलमान और शाहरुख उनके घर पहुंचे। तीनों की इस मुलाकात के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियोज में शाहरुख पैपराजी से बचते नजर आ रहे हैं।

साथ दिखे सलमान-शाहरुख और आमिर

आमिर खान के घर के बाहर से कई झलकियां सामने आई हैं। सलमान खान को आमिर की बिल्डिंग से बाहर निकलते हुए देखा गया। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया। तो वहीं शाहरुख खान पैपराजी से बचते नजर आए। शाहरुख भारी सिक्योरिटी के बीच आमिर के घर पहुंचे। पैपराजी उन्हें रिकॉर्ड न कर पाएं इसलिए एक्टर ने ब्लैक कलर की हुडी पहनी हुई थी।

सलमान खान भारी सिक्योरिटी के बीच आमिर के घर पहुंचे थे।

सलमान खान भारी सिक्योरिटी के बीच आमिर के घर पहुंचे थे।

तीनों एक साथ अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में नजर आए थे

इससे पहले तीनों खान को पिछले साल अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में साथ देखा गया था। तीनों एक्टर जामनगर में अनंत-राधिका की शादी से पहले प्री वेडिंग समारोह में साथ दिखे थे। इस दौरान तीनों ने साथ में ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग पर डांस परफॉर्मेंस दी थी। शाहरुख, सलमान और आमिर ‘आरआरआर’ के गाने के हुक स्टेप पर डांस करते हुए नजर आए थे। तीनों की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।

इससे पहले तीनों एक साथ अनंत-राधिका की प्रा-वेडिंग में नजर आए थे।

इससे पहले तीनों एक साथ अनंत-राधिका की प्रा-वेडिंग में नजर आए थे।

ईद के मौके पर रिलीज होगी सलमान की फिल्म

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान सुजॉय घोष की फिल्म किंग में नजर आएंगे। वहीं सलमान खान, एआर मुरुगदास की फिल्म सिकंदर ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। आमिर खान की अगली फिल्म सितारे जमीन पर है।

आमिर खान की अगली फिल्म सितारे जमीन पर है। फिल्म 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

आमिर खान की अगली फिल्म सितारे जमीन पर है। फिल्म 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

आमिर को 60वें बर्थडे पर किया जाएगा सम्मानित

बता दें, आमिर खान को उनके 60वें जन्मदिन के मौके पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए एक स्पेशल फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित किया जाएगा। हाल ही में एक इवेंट के में ‘आमिर खान: सिनेमा का जादूगर’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया। इसमें एक्टर की कई फिल्में दिखाई जाएंगी।

सिनेमाघरों में दिखाई जाएंगी आमिर की फेमस फिल्में

पीवीआर सिनेमा ने आमिर खान को सम्मान देने के लिए एक खास फिल्म फेस्टिवल अनाउंस किया। यह इवेंट 14 मार्च को आमिर के बर्थडे पर शुरू होगा और 27 मार्च तक चलेगा। एक्टर के फैंस को सिनेमाघरों में उनकी कुछ फेमस फिल्में देखने का मौका मिलेगा।

खबरें और भी हैं…

Source link
#आमर #खन #क #घर #पहच #सलमनशहरख #आमर #क #60व #बरथड #स #पहल #कय #सलबरट #इसस #पहल #अनतरधक #क #परवडग #म #नजर #आए #थ
2025-03-13 04:17:16
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fsalman-shahrukh-reached-aamir-khans-house-134636897.html